राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बदला मौसम, प्रदेश में कई जगह हल्की बारिश, गिरा तापमान

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में मौसम बदल गया है। जिससे लोगों को नौतपा की प्रचंड गर्मी से आंशिक राहत मिली है। जयपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को जयपुर, अलवर और दौसा समेत कई जिलों में हल्की...
09:01 AM Jun 02, 2024 IST | Prashant Dixit

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में मौसम बदल गया है। जिससे लोगों को नौतपा की प्रचंड गर्मी से आंशिक राहत मिली है। जयपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को जयपुर, अलवर और दौसा समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई है। वहीं कई इलाकों में आंधी आई। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहे है। जिसके कारण प्रदेश में तापमान गिर गया है। वहां के लोगों की गर्मी से हल्की राहत मिली है।

श्रीगंगानगर रहा सबसे गर्म

जयपुर शहर के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। तो कई इलाके सूखे (Rajasthan Weather Update) रह गए है। इन बारिश की बूंदों से कुछ दिन के लिए हीटवेव से छुटकारा मिल गया है। वहीं इस बीच राजस्थान का सर्वाधिक गर्म शहर श्रीगंगानगर रहा है। वहां अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रहा है। जो सामान्य तापमान से 4 डिग्री अधिक है। बाड़मेर में भी गर्मी से हल्की राहत मिली है। कोटा और बीकानेर संभागों में लू का असर ज्यादा रहा है।

लू के थपेड़ों से आंशिक राहत

मौसम विभाग के अनुसार मौसम में बदलाव के कारण शनिवार को तापमान (Rajasthan Weather Update) नीचे आया है। जिससे लोगों को लू के थपेड़ों से आंशिक राहत मिल गई है। सर्वाधिक न्यूनतम तापमान जयपुर में 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह सामान्य से 7.2 डिग्री  (Rajasthan Weather Update)ऊपर रहा है। जयपुर में आज रविवार सुबह-सुबह बादल छाए हुए हैं। वहां मौसम सुहावना बना हुआ है। आज प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं।

राजस्थान के शहरों का तापमान

कोटा में 46.1, करौली में 45.9, धौलपुर में 45.4, पिलानी में 44.4, वनस्थली में 44.1, चूरू में 43.4, बीकानेर में 43.4, जैसलमेर में 43.0, बाड़मेर में 42.0, जोधपुर में 41.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है। अब मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को भी प्रदेश में हल्की बारिश और आंधी का दौर चलेगा। उसके बाद 4 जून से तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। रविवार को जयपुर, भरतपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़े: हड़ौती में किसान क्यों कर रहे हैं मडबाथ, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

यह भी पढ़े: अधिकांश एग्जिट पोल ने भाजपा गठबंधन को दीं 350 से अधिक सीटें...

Tags :
Heatstroke in RajasthanNautapaNautapa TemperatureRain in RajasthanRajasthan Weatherrajasthan Weather UpdateWeather Update Heatwave in Rajasthanनौतपानौतपा का तापमानमौसम अपडेट राजस्थान में गर्मीराजस्थान में बारिशराजस्थान में लूराजस्थान मौसमराजस्थान मौसम अपडेट
Next Article