Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, जयपुर एयरपोर्ट के बेसमेंट में भरा पानी
Rajasthan Weather Update: जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर से मानसून ने करवट बदल ली है। प्रदेश में बुधवार को कई जिलों में बारिश हुई। बारिश होने से आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग जयपुर के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन अभी बीकानेर और अजमेर से गुजर रही है। इसके असर से प्रदेश में आगामी 5 दिन तक सक्रिय मानसून पूर्वी हिस्से में ज्यादा मेहरबान नजर आएगा। आज गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बारिश का दौर जारी है। जहां एक तरफ लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ जलजमाव होने से लोगों को परेशानी भी नजर आ रही है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार यानि 1 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, बांरा और कोटा आदि जिलों में मेघगर्जन के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा बारिश के साथ बिजली गिरने का भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में यलो अलर्ट किया जारी
प्रदेश के धौलपुर, अलवर, करौली, भीलवाड़ा, नागौर, सीकर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर आदि जिलों में भारी से अति भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मेघगर्जन के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।
गुरुवार सुबह से हो रही बारिश
प्रदेश में मानसून ने करवट बदल ली है। बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। तो वहीं बारिश का दौर गुरुवार सुबह से ही चालू है। कई इलाकों में गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी सुबह से बारिश हो रही है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मध्यम से तेज बारिश का आगामी दो घंटे और जारी रहने की संभावाना है।
जयपुर एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में भरा पानी
गुरुवार सुबह से ही प्रदेश की राजधानी जयपुर में बारिश का दौर जारी है। बारिश होने से जयपुर एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में पानी भर गया है। वहीं एयरपोर्ट के अराइवल हॉल बेसमेंट में पानी भर गया जिसे दो मोटर पंप की सहायता से बाहर निकलाने की प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़े- हे महादेव! पति गया था कावड़ लेने....पीछे से प्रेमी संग रफूचक्कर हुई पत्नी, जेवर-पैसे भी ले गई
Ajmer News: इस मंदिर में भगवान शिव के सामने श्रद्धालु लगाते है अर्जी, 125 साल पुराना है मंदिर
.