राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajkot Game Zone Fire : 32 लोगों की मौत पर विधायक रमेश भाई तिलाला की हंसी !

Rajkot Game Zone Fire : राजकोट। राजकोट गेमिंग जोन में आग की दुखद घटना में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। देर रात तक बचाव कार्य जारी था। बदहवास लोग राख में लिपटे, आग में झुलसे अपनों...
01:14 AM May 26, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Rajkot Game Zone Fire : राजकोट। राजकोट गेमिंग जोन में आग की दुखद घटना में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। देर रात तक बचाव कार्य जारी था। बदहवास लोग राख में लिपटे, आग में झुलसे अपनों की पहचान कर रहे हैं। राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक घटना पर दुख जता रहे हैं और विधायक रमेश भाई तिलाला हंस रहे हैं। क्या इनकी यह हंसी बेशर्म नहीं है ? क्या इतनी भयावह घटना पर विधायक की यही संजीदगी है?

32 लोगों की मौत पर विधायक की हंसी

राजकोट के टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में आग लगने से बच्चों सहित 32 लोगों की मौत की खबर सुनकर भी कलेजा कांप उठता है। मॉल के बाहर गेमिंग जोन में खेलने आए लोगों के परिजन बदहवास हालत में इधर-उधर दौड़ रहे हैं। अस्पताल में घायलों की भीड़ है। मगर इस बारे में जब विधायक रमेश भाई वीरजीभाई से बात की जाती है, तो वो हंसने लगते हैं। विधायक तिलाला ने इस घटना पर बात करने पर हंसते हुए कहा कि ‘अब इसमें मैं क्या कर सकता हूं ?’ गेमिंग जोन संचालक की गिरफ्तारी और कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल को भी वो टाल गए।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

टीआरपी गेमिंग जोन में आग की घटना पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी दुख व्यक्त किया है। वहीं प्रधानमंत्री ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि- राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें : Fire In Mall Game Zone in Rajkot: राजकोट के गेम जोन ने लील लीं कई जिंदगियां, बचाव कार्य अभी भी जारी...

मुख्यमंत्री भूपेश पटेल भी घटना पर गंभीर

मुख्यमंत्री भूपेश पटेल भी इस दुखद घटना को लेकर काफी गंभीर नजर आए। उन्होंने इस भयावह घटना की जांच करने के लिए विशेष जांच दल के गठन की बात कही है। सभी गेमिंग जोन को जांच होने तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं इस भीषण आग की घटना में मौत का शिकार हुए लोगों के आश्रितों को 4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Rajkot TRP Mall Game Zone Fire : सिर्फ एक चिंगारी और लाइफ का गेम ओवर ! गेम जोन मालिक सहित 10 लोग हिरासत में,

यह भी पढ़ें : Rajkot Game Zone Tragedy: गेम जोन में लगी आग को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, पहले हुए हादसों से क्यों नहीं लिया सबक?

Tags :
Fire In Mall Game Zone in RajkotGujrat newsnews UpdatesRajkot Game Zone FireRajkot News
Next Article