• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का राजस्थान दौरा, रणथम्भौर में फैमिली के साथ कर रहे वीक एंड एंजॉय

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट केविन पीटरसन परिवार के साथ रणथम्भौर में वीक एंड एंजॉय करते नजर आए।
featured-img

Ranthambore Tiger Reserve: सवाईमाधोपुर। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन फैमिली के साथ सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर अभयारण्य में वीक एंड एंजॉय कर रहे हैं। (Ranthambore Tiger Reserve) शुक्रवार को पीटरसन (Kevin Pietersen) परिवार के साथ अभयारण्य में बाघ का दीदार करने पहुंचे, तो बाघिन रिद्धी की शावकों के साथ अठखेलियां देखकर रोमांचित हो उठे। पीटरसन फैमिली ने यहां काफी वक्त बिताया।

केविन पीटरसन फैमिली के साथ पहुंचे रणथम्भौर

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन पत्नी जेसिका और बच्चों के साथ भारत दौरे पर हैं। इस दौरान पीटरसन फैमिली के साथ टाइगर की आसान साइटिंग के लिए मशहूर सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व पहुंचे। शुक्रवार को उन्होंने रणथम्भौर में टाइगर सफारी की। इस दौरान पीटरसरन रणथम्भौर की प्राकृतिक खूबसूरती की तारीफ करते नजर आए। वहीं बाघों का दीदार कर रोमांचित हो उठे।

बाघिन ने झलक दिखाने करवाया इंतजार

केविन पीटरसन और उनकी फैमिली ने रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में काफी वक्त बिताया। इस दौरान बाघिन रिद्धी की साइटिंग हुई, तो परिवार रोमांचित हो उठा। हालांकि इससे पहले बाघिन रिद्धी शावकों के साथ होने की वजह से झाड़ियों में छिपती रही, उसकी कुछ झलक ही पीटरसन फैमिली देख पाई। करीब एक घंटे इंतजार के बाद बाघिन पीटरसन फैमिली को दिखी। जिसे देखकर पीटरसर फैमिली रोमांचित हो गई।

पीटरसन फैमिली ने देखीं बाघिन की अठखेलियां

पीटरसन फैमिली दूसरे दिन भी टाइगर रिजर्व की सैर करने पहुंची। इस दौरान केविन पीटरसन और इनकी फैमिली ने जोन नंबर 2 की विजिट की। यहां भी टाइगर की साइटिंग से परिवार खुश नजर आया। पीटरसन और उनके परिवार के सदस्य बाघिन की अठखेलियों को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। पीटरसरन परिवार रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और टाइगर की साइटिंग से काफी खुश नजर आया।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: भजनलाल सरकार का 50% महिला आरक्षण पर U-टर्न! प्राइमरी शिक्षक भर्ती पर संकट... जानिए इसके पीछे की वजह!

यह भी पढ़ें:Bhilwara: दीपावली की रौनक से पहले तीन बच्चों की मां ने लगाई फांसी.. आत्महत्या की वजह बनी रहस्य

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो