RBSE 10th &12th Result अगले सप्ताह तक जारी हो सकता है 12वीं का परिणाम
RBSE 10th & 12th Result अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दावा किया है कि अगले सप्ताह तक 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। आरबीएसई ने इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है। पहले चरण में 12वीं के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का रिजल्ट घोषित होगा। उसके बाद कला संकाय का परिणाम आएगा।
पहले विज्ञान और वाणिज्य का आएगा रिजल्ट
राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है।अगले सप्ताह तक 12वीं का रिजल्ट आ सकता है। आरबीएसई की ओर से कहा गया है कि अगले सप्ताह में पहले 12वीं के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का रिजल्ट घोषित होगा। उसके बाद आर्ट्स का रिजल्ट घोषित होगा।
जून के पहले सप्ताह में आ सकता है 10वीं का रिजल्ट
आरबीएसई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि जून के पहले सप्ताह में दसवीं के परिणाम भी जारी हो जाएंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने जानकारी दी है कि रिजल्ट को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है । जल्दी ही तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दसवीं का रिजल्ट जून महीने के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।
लगभग बीस लाख छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार
बताते चलें कि इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में उन्नीस लाख पचास हजार से अधिक छात्र पंजीकृत किए गए हैं, जिन्हें इस रिजल्ट का इंतजार है। बुधवार को ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वेबसाइट पर हजारों छात्रों ने रिजल्ट की तलाश शुरू कर दी थी। गौरतलब है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेकंडरी की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की थी वहीं हायर सेकंडरी इंटर की परीक्षाएं 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की थी।
यह भी पढ़े : Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी का प्रकोप, मौसम विभाग ने हीटवेव चलने की जारी की चेतावनी
यह भी पढ़े : रेल में यात्रा के दौरान कंफर्म टिकट से उठाएं कई लाभ…
.