• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: REET 2024 की आ गई डेट...! परीक्षा केंद्रों के लिए इस बार क्या नई व्यवस्था?

राजस्थान में REET 2024 का आयोजन 27 और 28 फरवरी को संभावित है, इसके लिए परीक्षा केंद्रों की पॉलिसी भी बदली गई है।
featured-img

REET-2024 Rajasthan: राजस्थान में REET-2024 की परीक्षा दो दिन होगी। REET परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को प्रस्तावित है, (REET-2024 Rajasthan) इसके लिए सरकार प्राइवेट स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाएगी। इससे पहले सरकार की ओर से प्राइवेट स्कूल-कॉलेज में एग्जाम सेंटर ना बनाने का फैसला लिया गया था। मगर REET परीक्षार्थियों की ज्यादा संख्या के चलते शायद फैसले में बदलाव किया गया है और नई व्यवस्था की गई है।

27- 28 फरवरी को REET, निजी सेंटर भी

राजस्थान में REET-2024 परीक्षा 27 और 28 फरवरी को हो सकती है। माना जा रहा है कि परीक्षा दो दिन में तीन पारियों में होगी, इसके लिए समय सारिणी भी तैयार कर ली गई है। इस बार परीक्षार्थियों की तादाद ज्यादा है, ऐसे में सरकार ने प्राइवेट स्कूल-कॉलेज में परीक्षा केंद्र नहीं बनाने के फैसले में बदलाव किया है। REET परीक्षा के लिए प्राइवेट स्कूल और कॉलेज में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

क्योंकि..इस बार 14 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी

राजस्थान में इस बार REET परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। यही वजह है कि इस बार सरकार निजी स्कूल-कॉलेजों में भी सेंटर बनाएगी। वहीं, और भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर CCTV लगाने के साथ एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस होगी। वहीं फेस रिकग्नाइजेशन का भी इंतजाम किया गया है, जिससे REET परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना होने पाए। परीक्षा के आयोजन को लेकर इस बार काफी सतर्कता बरती जा रही है।

प्रश्न पत्रों को लेकर भी कड़े सुरक्षा इंतजाम

REET परीक्षा के आयोजन को लेकर सरकार कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि REET परीक्षा में प्रश्न पत्र वितरण के दौरान कोई गफलत रोकने के भी खास इंतजाम किए गए हैं। शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में पिछले दिनों समीक्षा बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि प्रश्न पत्र बॉक्स, पुस्तिका और OMR शीट के कलर अलग- अलग होंगे। जिससे प्रश्न पत्र खोलने या वितरण के दौरान किसी भी तरह की गलती ना हो। कोषालय से प्रश्न पत्रों के परीक्षा केंद्र तक ले जाने की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर भजन सरकार का बड़ा फैसला ! PKC-ERCP को लेकर क्या ऐलान ?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में आज 11 जिलों में कोहरे का अलर्ट, अगले कुछ दिन मौसम साफ, मगर जारी रहेगी ठंड

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो