• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Terrorist Attack: जम्मू के रियासी आतंकी हमले में बचाव अभियान पूरा, अभी तक 10 श्रद्धालुओं की मौत

Terrorist Attack: रियासी। जम्मू कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले में मौत का आंकड़ा 10 पहुंच गया है। सोमवार दोपहर तक बचाव अभियान पूरा हो गया है। इस आतंकी हमले के समय बस में लगभग 50...
featured-img

Terrorist Attack: रियासी। जम्मू कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले में मौत का आंकड़ा 10 पहुंच गया है। सोमवार दोपहर तक बचाव अभियान पूरा हो गया है। इस आतंकी हमले के समय बस में लगभग 50 लोग सवार थे। इनमें से 33 लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई नेताओं ने आतंकी हमले की आलोचना की है। इस आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

राहत और बचाव कार्य अभियान पूरा

रविवार 9 जून को एक बस श्रद्धालुओं को लेकर शिव खोड़ी मंदिर (Terrorist Attack) से कटरा लौट रही थी। जब बस जंगल के में पहुंची, तो घात लगाए पहले से बैठे आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इन आतंकियों की गोलीबारी से ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया। बस खाई में जा गिरी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सोमवार दोपहर तक राहत और बचाव कार्य पूरा हो गया।

आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

इस आतंकी हमले में घायल 33 लोगों को इलाज (Terrorist Attack) के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस हमले में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 10 पहुंच गया। रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि यात्रियों की पहचान धीरे-धीरे हो पा रही है। बस में सवाल श्रद्धालु स्थानीय नहीं हैं। वहीं आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जो बचाव अभियान के बाद भी जारी है।

राजस्थान के लोग हुए हमले का शिकार

जम्मू-कश्मीर के रियासी में वैष्णो देवी से शिवखोड़ी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले में राजस्थान के चौमू निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र हनुमान सहाय सैनी 43 वर्ष, ममता सैनी 40 वर्ष, पवन कुमार 30 वर्ष, पूजा सैनी 27 वर्ष, लिवांश पुत्र पवन सैनी व पूजा सैनी उम्र 2 वर्ष शामिल थे। यह सभी लोग वैष्णो देवी से शिवखोड़ी दर्शन के लिए पहुंचे थे। आतंकी हमले का शिकार हुए है। कांग्रेस की चौमू विधायक शिखा मील बराला ने हमले पर दुख जताया है।

यह भी पढ़े: नरेन्द्र मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज संभव, किसी समय हो...

यह भी पढ़े: टी-20 विश्वकप में भारत की शानदार जीत, पाकिस्तान को 6 रनों से हराया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो