Sunday, August 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"चुनौतियों से टकराने का नाम राजस्थान..." PM मोदी बोले- राजस्थान राइजिंग और रिलायबल दोनों, यहां कण-कण में ईमानदारी  

Rising Rajasthan Summit 2024:  राजधानी जयपुर में तीन दिवसीय 'राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल समिट' का आगाज़ हो गया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में समिट का उद्घाटन किया. पीएम मोदी...
featured-img

Rising Rajasthan Summit 2024:  राजधानी जयपुर में तीन दिवसीय 'राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल समिट' का आगाज़ हो गया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में समिट का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इससे पहले प्रदर्शनी देखी. वहीं पीएम मोदी के जेईसीसी पहुंचने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने उन्हें वीरता के प्रतीक के रूप में चंदन की लकड़ी से बनी तलवार भेंट की. समिट की शुरूआत के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान राइजिंग के साथ-साथ रिलायबल भी है और रिसेप्टिव भी है.

उन्होंने कहा कि चुनौतियों से टकराने का नाम ही राजस्थान है, नए अवसर बनाने का नाम ही राजस्थान है और इस आर फैक्टर में आज एक और नाम जुड़ गया है. वहीं पीएम मोदी ने भजनलाल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान के लोगों ने भारी बहुमत से रिस्पोंसिव रिफॉर्मिव सरकार बनाई है जहां पिछले एक साल में भजनलाल और उनकी टीम ने शानदार काम करके दिखाया है.

"राजस्‍थान की व‍िकास यात्रा में अहम दिन"

पीएम ने कहा कि राजस्‍थान की व‍िकास यात्रा में आज एक और अहम द‍िन है जहां देश और दुन‍िया से डेलीगेट्स हमारे प‍िंक स‍िटी में पधारे हैं. उन्होंने कहा कि आज दुन‍िया का हर इन्‍वेस्‍टर बहुत ही उत्‍साह‍ित है क्योंकि भारत ने जो व‍िकास क‍िया है वह हर क्षेत्र में दिख रहा है. वहीं पिछले 10 साल में 10 से 5 लॉरजेस्‍ट इकोनामी बना है और भारत ने 10 सालों अपनी इकोनॉमी को डबल क‍िया है. वहीं पीएम ने कहा कि डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल डेटा और डिलीवरी का पावर क्या होती है यह भारत की सफलता से पता चल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत जैसे डायवर्स जैसे देश में डेमोक्रेसी इतनी फलफूल रही है,इतनी सशक्त हो रही है जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

"राजस्थान के रज-रज, कण-कण में ईमानदारी"

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरा हमेशा से विश्वास रहा है कि जब राज्यों का विकास होगा तभी देश का विकास हो पाएगा. उन्होंने कहा कि जब राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा तो देश विकास की गति पकड़ेगा. पीएम ने कहा कि राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है और उसी तरह से यहां के लोगों का दिल भी उतना ही बड़ा है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का परिश्रम, उनकी ईमानदारी, कठिन से कठिन लक्ष्य को पाने की इच्छा शक्ति, राष्ट्र को सर्वोपरि रखने की भावना, देश के लिए कुछ भी कर गुजरने की प्रेरणा, यह आपको राजस्थान के रज-रज, कण-कण में दिखाई देती है.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो