Road Accident News: कार समेत इंदिरा गांधी नहर में गिरे दम्पत्ति, पति ने बचाई अपनी जान, पत्नी की तलाश जारी
Road Accident News: बीकानेर में इंदिरा गांधी नहर में एक दुखद घटना में पति-पत्नी कार के साथ गिर गए। पति ने कार से बाहर निकलकर तैरकर अपनी जान बचाई, लेकिन उसकी पत्नी कार के साथ नहर में डूब गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम महिला की खोज में लगी हुई है, जो आज सुबह करीब 8 बजे से जारी है।
ओवर स्पीडिंग से हुई दुर्घटना
छत्तरगढ़ पुलिस के मुताबिक, कार में अनूप कुमार धानक (28) और उसकी पत्नी रेणु (26) सियासर पंचकोसा के निवासी थे। गुरुवार शाम चार बजे वे शेरपुरा-465 पर पहुंचे और रात 9 बजे वापस अपनी ढाणी 660-आरडी लौट रहे थे।
पुलिस पूछताछ में अनूप ने बताया कि उनकी गाड़ी की स्पीड 80 किमी/घंटा थी। अचानक सामने एक पशु आने से कार का संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में गिर गई। अनूप ने जैसे-तैसे कार का दरवाजा खोलकर पानी में कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन रेणु कार के साथ डूब गई।
एसडीआरएफ की टीम तलाश रही
इस समय एसडीआरएफ की टीम नहर में नाव से तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक महिला का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस पति अनूप को भी संदिग्ध मानकर उसकी जांच कर रही है। कार का भी अभी तक कोई पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें: Fungus Laddu: एक्शन मोड में फूड सेफ्टी विभाग, नष्ट किए 2870 किलो फंगस लगे लड्डू
.