राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सवाई माधोपुर में भारी बारिश से सड़कें बनी दरिया, बरसाती नाले के पानी में फंसे 100 यात्री, अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन

Heavy Rain In Sawai Modhpur: (हेमेंद्र शर्मा)राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बीते दो दिनो से लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते जिले के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। वहीं नदी-नाले भी उफान पर है।...
04:23 PM Aug 12, 2024 IST | Asib Khan

Heavy Rain In Sawai Modhpur: (हेमेंद्र शर्मा)राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बीते दो दिनो से लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते जिले के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। वहीं नदी-नाले भी उफान पर है। इसके साथ ही बांधों में भी पानी की आवक लगातार हो रही है। लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नदी-नालों के उफान पर आने के कारण कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क भी टूट चुका है।

रणथंभौर सर्किल पर भरा पानी

जिले में बारिश के चलते रणथंभौर सर्किल पर करीब दो फीट पानी भर गया है जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। वहीं रणथंभौर के झरनों ने भी रौद्र रुप धारण कर लिया है। कुछ जगहों पर जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोगों की आवाजाही को भी रोक दिया है। इसके अलावा वन विभाग ने रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को भी बंद कर दिया है।

लटिया नाले के कारण भरा पानी

बता दे कि भारी बारिश के चलते लटिया नाला उफान पर है। जिसके कारण निचले इलाकों में जल भराव की समस्या बनी हुई है। शेरपुर की रपट पर पानी आने के कारण एक दर्जन गांव का संपर्क भी कट गया है। वहीं बनास नदी के रपट पर पानी आने से करीब दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूट चुका है। वहीं बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने कक्षा-1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी जिले में घोषित कर दी है।

नदियां आई उफान पर

जिले में भारी बारिश के चलते चंबल-बनास और गलवा नदी उफान पर है। जिससे करीब दो दर्जन से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। बौंली क्षेत्र के हिंदुपुरा में एक कच्चा एनितक टूटने से क्षेत्र जलमग्न हो गया है।

जिला प्रशासन हुआ अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है और आपदा प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। चंबल और बनास में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन द्वारा चंबल व बनास नदियों किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। कलेक्टर ने गिरदावर एंव पटवारी सहित अन्य अधिकारियों को मुख्यालय नही छोड़ने के निर्देश जारी किए है। अधिकारी लगातार जलभरव वाली जगहों का जायजा ले रहे हैं और आमजन को पानी वाली जगहों व रणथंभौर के झरनों तथा नदी नालों से दूर रहने की अपील की जा रही है।

तेज पानी आने के कारण फंसे यात्री

दरअसल, खंडार रोड पर रणथंभौर स्थित जतिधाम पर डिग्गी कल्याण यात्रा जाने वाले 100 यात्री बरसाती नाले का पानी तेज आने के कारण फंस गए। बाद में कलेक्टर के निर्देश पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और कोतवाली पुलिस भी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया।

नाले में बहने से महिला की मौत

मुख्य सड़क से जतीधाम के बीच बरसाती नाला तेज गति से बह रहा है। इस नाले में पैर फिसलने से डिग्गी कल्याण यात्रा को जाने वाली एक महिला पानी में बह गई। पानी में डूबने के कारण महिला की मौत हो गई। सिविल डिफेंस की टीम ने महिला का शव पानी से बाहर निकाला। मृतक महिला कल्लो आदिवासी निवासी टारडा जिला श्योपुर मध्य प्रदेश बताई जा रही है। मृतक महिला का शव कोतवाली पुलिस ने सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया है। जती धाम पर एहतियात बतौर पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम भी तैनात रखी गई है।

यह भी पढ़े- जयपुर के गलता कुंड में समाई दो भाइयों की जिंदगी, नहाने के दौरान हुआ हादसा, दोस्तों के साथ आए थे कबाड़ लेने

काल के ग्रास में एक साथ समा गई 3 पीढी, इंदिरा गांधी नहर में रील बनाते हुए गिरी कार...दादा-बेटे और पोते की मौत

Tags :
heavy rain in rajasthanheavy rain in rajasthan todayHeavy rain in Sawai Modhpurrain newsRajasthan Newsrajasthan rain newssawai madhopur rainsawai madhopur rain newsसवाई माधोपुर बारिशसवाई माधोपुर समाचार
Next Article