'एकदम मजाक बना रखा है...' सचिन पायलट ने बताया आखिर किस कंफ्यूजन में है भजनलाल सरकार?
Sachin Pilot: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गुरुवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य की भजनलाल सरकार को पूरी तरह से विफल बताया। पायलट ने कहा कि चुनावों के दौरान जनता से किए गए वादे धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पायलट ने कांग्रेस की आगामी विधानसभा कार्यवाही की रूपरेखा पेश की, (Sachin Pilot) जिसमें पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, कानून व्यवस्था और अंग्रेजी मीडियम स्कूल जैसे अहम मुद्दों को उठाया जाएगा। पायलट ने स्पष्ट किया कि अब कांग्रेस सरकार से इन मुद्दों पर जवाब मांगने के लिए विधानसभा में जोरशोर से अपनी आवाज उठाएगी।
राजस्थान SI भर्ती 2021 पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बड़ा बयान
सचिन पायलट ने जयपुर में कहा - सरकार इस मामले में पूरी तरह से कंफ्यूज है, उनके ही मंत्री कह रहे हैं रद्द करवाएंगे लेकिन अब सरकार कह रही है रद्द नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के इस अनिर्णय का परिणाम जनता को… pic.twitter.com/EMpAZNfaMp
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) January 9, 2025
.