• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'एकदम मजाक बना रखा है...' सचिन पायलट ने बताया आखिर किस कंफ्यूजन में है भजनलाल सरकार?

Sachin Pilot: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गुरुवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य की भजनलाल सरकार को पूरी तरह से विफल बताया। पायलट ने कहा कि चुनावों के दौरान जनता से किए गए...
featured-img

Sachin Pilot: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गुरुवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य की भजनलाल सरकार को पूरी तरह से विफल बताया। पायलट ने कहा कि चुनावों के दौरान जनता से किए गए वादे धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पायलट ने कांग्रेस की आगामी विधानसभा कार्यवाही की रूपरेखा पेश की, (Sachin Pilot) जिसमें पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, कानून व्यवस्था और अंग्रेजी मीडियम स्कूल जैसे अहम मुद्दों को उठाया जाएगा। पायलट ने स्पष्ट किया कि अब कांग्रेस सरकार से इन मुद्दों पर जवाब मांगने के लिए विधानसभा में जोरशोर से अपनी आवाज उठाएगी।

सरकार की नीतियों पर पायलट की कड़ी आलोचना

सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार की नीतियों और निर्णयों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के अंदर असमंजस और अराजकता का माहौल है, जिससे प्रदेशवासियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पायलट ने कहा कि सरकार को अब तक कोई स्पष्ट और ठोस योजना नहीं बनानी आई है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

युवाओं के भविष्य से खेल रही है सरकार

सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार की नीतियों में असमंजस ने युवाओं में अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है। पायलट ने कहा कि सरकार को इस मामले में शीघ्र और स्पष्ट निर्णय लेना चाहिए, ताकि युवाओं का विश्वास बना रहे।

 भाजपा की घटिया मानसिकता पर पायलट का कटाक्ष

प्रियंका गांधी पर भाजपा नेता द्वारा दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन पायलट ने भाजपा नेताओं की घटिया मानसिकता की निंदा की। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं का इस बयान का खंडन न करना यह दर्शाता है कि उनकी मानसिकता कितनी नकारात्मक और विभाजनकारी है। पायलट ने कहा कि ऐसे बयान भारतीय राजनीति में नफरत और घृणा को बढ़ावा देते हैं।

यह भी पढ़ें: नागौर में किसानों पर लाठीचार्ज, बेनीवाल बोले- अफसरों ने एक करोड़ में विरोध हटाने का ठेका लिया

यह भी पढ़ें:  गहलोत-वसुंधरा के बाद... भजनलाल की गाड़ी में उधार का तेल, 37 हजार करोड़ के ब्याज का बोझ

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो