राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Savanvliya Ji Temple Donation: 1 महीने में भक्तों ने चढ़ाया करोड़ों का दान, नकद गिनने में लगा इतना समय

Savanvliya Ji Temple Donation: भारत में मंदिरों को चढ़ावा मिलना आम बात है, लेकिन कई बार दान की राशियां इतनी बड़ी मिल जाती हैं, जिसे सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में, राजस्थान के एक प्रमुख मंदिर को...
02:57 PM Sep 10, 2024 IST | Ritu Shaw
Savanvliya Ji Temple Donation: भारत में मंदिरों को चढ़ावा मिलना आम बात है, लेकिन कई बार दान की राशियां इतनी बड़ी मिल जाती हैं, जिसे सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में, राजस्थान के एक प्रमुख मंदिर को...

Savanvliya Ji Temple Donation: भारत में मंदिरों को चढ़ावा मिलना आम बात है, लेकिन कई बार दान की राशियां इतनी बड़ी मिल जाती हैं, जिसे सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में, राजस्थान के एक प्रमुख मंदिर को महज एक महीने के भीतर करोड़ों रुपये का दान प्राप्त हुआ है। दान की राशि इतनी ज्यादा थी कि इसकी गणना करने में पांच चरण लग गए। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दान की राशि इतनी अधिक थी कि उसे गिनने में काफी मेहनत करनी पड़ी। इस मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया है। हम यहां बात कर रहे हैं मेवाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया की। इस मंदिर में 1 सितंबर को खोले गए भंडार की शेष राशि की गिनती पांचवे चरण में पूरी हुई है।

सोने-चांदी का चढ़ावा

प्रशासनिक अधिकारी सुरेश टेलर ने जानकारी दी कि भंडार से 197 ग्राम सोना और 28 किलो 180 ग्राम चांदी प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त, भक्तों द्वारा मंदिर कार्यालय में भी 123 ग्राम 240 मिलीग्राम सोना और 67 किलो 509 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी दान की गई है।

कई माध्यमों से आया दान

भक्तों ने मंदिर में चढ़ावा चढ़ाने के लिए मनी ऑर्डर, ऑनलाइन ट्रांसफर जैसे माध्यमों का इस्तेमाल किया। सभी माध्यमों को मिलाकर 3 करोड़ 52 लाख 55 हजार रुपये का दान प्राप्त हुआ है। कुल मिलाकर, भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के भंडार और दान कक्ष से 19 करोड़ 45 लाख 43 हजार 400 रुपये नगद चढ़ावा प्राप्त हुआ है।

गिनती में मिली इतनी राशि

दान की राशि की गिनती मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर की मौजूदगी में कराई गई। इस गिनती में 28 लाख 88 हजार 400 रुपये नकद मिले। इससे पहले, चौथे चरण में 15 करोड़ 64 लाख रुपये नकद प्राप्त हुए थे। कुल मिलाकर, पांचों चरणों की गणना के बाद मंदिर को कुल 15 करोड़ 92 लाख 88 हजार 400 रुपये नकद प्राप्त हुए हैं।

Tags :
How much money was collected in Khatu Shyam Ji's BhandaraReligious donations at Khatu Shyam Ji TempleSanwaliya Ji Temple Donationsavanvliya seth mandirsavanvliya seth mandir donationsavanvliya seth mandir donation collection
Next Article