• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sawan 2024: सावन के पहले सोमवार को बम भोले के जयघोष से गुंजायमान हुए शिवालय, भक्तों की उमड़ी भीड़

Sawan 2024:धौलपुर। सावन का महीना शुरू हो गया है। सावन माह का पहला सोमवार आज यानि 22 जुलाई को है। सावन माह के पहले सोमवार को धौलपुर (Dholpur) जिले के शिवालयों में हर-हर और बम-बम भोले के ज़यघोष गुंजायमान हो...
featured-img

Sawan 2024:धौलपुर। सावन का महीना शुरू हो गया है। सावन माह का पहला सोमवार आज यानि 22 जुलाई को है। सावन माह के पहले सोमवार को धौलपुर (Dholpur) जिले के शिवालयों में हर-हर और बम-बम भोले के ज़यघोष गुंजायमान हो रहे हैं। सावन (Sawan) के पहले सोमवार को सैपऊ कस्बे के ऐतिहासिक महादेव मंदिर (Mahadev Mandir) में आज सुबह 4 बजे मंगला आरती हुई। इसके बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान महादेव के गर्भगृह में शिवलिंग पर गंगाजल द्वारा सहस्त्रधारा छोड़ी गई। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग (Shivling) पर अभिषेक भी किया।

750 साल पुराना है शिव मंदिर

बता दें कि सैपऊ कस्बे का यह ऐतिहासिक महादेव मंदिर काफी पुराना बताया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार ऋषि विश्वामित्र ने त्रेता युग में शिवलिंग के आसपास पूजा अर्चना की थी। लेकिन यह शिवलिंग 750 साल वर्ष पूर्व प्रकट हुआ था। बताया जाता है कि करीब 200 साल पहले महाराज कीरत सिंह के साले राजधर ने शिवलिंग के ऊपर गर्भगृह और मंदिर (Shiv Mandir) का निर्माण कराया था। तो वहीं शिवलिंग की खुदाई करने पर इसका आदि अंत नहीं पाया गया था। ऐसे में उसी स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर का निर्माण कराया था।

मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

इस वर्ष सावन माह की शुरुआत सोमवार से हुई है। गौरतलब है कि काफी लंबे समय बाद सावन के माह की सोमवार से शुरुआत हुई है। सावन के महीने में सोमवार के दिन का विशेष महत्व है, क्योंकि यह दिन भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए विशेष माना जाता है। पहले सोमवार को जिलेभर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

जिले के अचलेश्वर महादेव मंदिर, चोपड़ा मंदिर, भूतेश्वर महादेव, गुप्तेश्वर महादेव, महाकालेश्वर समेत सैपऊ के एतिहासिक महादेव मंदिर पर भक्तों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। कांवड़िये भी गंगाजल लेकर पहुंचे। भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को गंगाजल अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। भक्तों द्वारा भोले शंकर (Bholeshankar) के जयघोष भी लगाए गए। वहीं भक्तों ने जगह-जगह स्टॉल लगाकर भोग प्रसादी भी वितरित की।

सोमवार को ही होगा सावन माह का समापन

इस वर्ष सावन माह की शुरुआत सोमवार से हुई है। सोमवार को ही सावन माह का समापन होगा। दरअसल, काफी लंबे समय बाद सोमवार से सावन माह की शुरुआत हुई है। सावन के महीने में इस बार पांच सोमवार होंगे। इसके बारे में महंत रामभरोसी पुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी लंबे अर्से के बाद ऐसा संयोग हुआ है कि सावन के महीने की शुरुआत सोमवार से हुई है और इस महीने का समापन भी सोमवार को ही होगा।

यह भी पढ़े- Kirodi Lal Meena Accident: बाल-बाल बचे किरोड़ी लाल मीणा, काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकराई

Banswara News: परमाणु बिजलीघर के विरोध में उतरे सांसद राजकुमार रोत, कहा- आदिवासियों की प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं की जाएगी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो