• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पर फैसला कब? सरकार ने हाईकोर्ट को क्या बताया ?

राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 रद्द होगी या नहीं? इस पर आज या कल में फैसला संभव है...
featured-img

SI Paper Leak Case Rajasthan: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को लेकर आज या कल में ही फैसला हो सकता है,(SI Paper Leak Case Rajasthan) खुद सरकार ने इस बात के संकेत दिए हैं। राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक केस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है, बताया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए इस मामले में आज-कल में ही फैसला लेने की बात कही गई है।

सब इंस्पेक्टर भर्ती पर HC में सुनवाई

राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में पेपर लीक का खुलासा होने के बाद इस भर्ती को रद्द करने की मांग की जा रही है। इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है, सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से भी अपना पक्ष रखा गया। इस दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि सिर्फ परीक्षा की शुचिता भंग होने को आधार बनाकर पूरी भर्ती रद्द नहीं की जा सकती। हम दोषियों पर सख्त कार्रवाई करना चाहते हैं, अगर भर्ती रद्द कर की जाती है, तो उन अभ्यर्थियों से अन्याय होगा, जिन्होंने ईमानदारी से परीक्षा दी।

हाईकोर्ट में क्या बोली सरकार ?

सरकार की ओर से कहा गया कि प्राथमिकता दोषियों पर कार्रवाई करने की है। कानूनी तौर पर भर्ती तभी रद्द की जा सकती है, जब पेपर लीक में शामिल अभ्यर्थियों और ईमानदार अभ्यर्थइयों के बीच अंतर स्पष्ट हो जाए, मगर अभी हम उस स्थिति तक नहीं पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि अब सरकार की ओर से इस मामले में आज या कल में ही कोई फैसला लेने के संकेत भी दिए गए हैं। अब राजस्थान हाईकोर्ट में कल इस मामले में सुनवाई प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2025: राइजिंग राजस्थान के बाद भजनलाल सरकार का पहला बजट, दिया कुमारी का ऐलान - राजस्थान में अब मिलेगी 150 यूनिट फ्री

यह भी पढ़ें: Tonk: टोंक में 16 घंटे से सड़क पर रखा शव... दूनी-नगरफोर्ट रोड जाम ! क्या है मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो