राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sikar Accident: सीकर के रींगस में कार-ट्रेलर के भयंकर भिडंत, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Sikar Accident: (अशोक शर्मा) : सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर कार के ऊपर चढ़ गया। हादसे में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक...
12:19 PM Aug 28, 2024 IST | Rajasthan First

Sikar Accident: (अशोक शर्मा) : सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर कार के ऊपर चढ़ गया। हादसे में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार झुंझुनू जिले के बगड़ निवासी परिवार के सदस्य अपनी मां को ईलाज के लिए जयपुर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एन एच 52 पर रींगस नदी के पास अचानक आगे चल रही कार पर पीछे से आ रहा ट्रेलर चढ़ गया।

हादसे में एक ही परिवार के सदस्यों की मौत

हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को निकाल कर रींगस कस्बे के राज्यकीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं हादसे के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। कार में राजकुमार मीणा (45) मां संज्या देवी मीणा (60) को डॉक्टर को दिखाने के लिए जयपुर जा रहे थे। इसके अलावा कार में बेटी अर्चना मीणा (22) समेत एक अन्य व्यक्ति आजाद (40) भी मौजूद था।

यह भी पढ़ें: Dumper Theft: डंपर चोरी के मामले में पकड़ा गया पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, साथियों को भेज पहले करवाता था रेकी

Tags :
Sikar AccidentTerrible collision between three vehicleकार और ट्रेलर के बीच भयंकर टक्करराजस्थान सीकर की खबरसीकर एक्सीडेंट न्यूज़सीकर रींग्स पर बड़ा हादसा
Next Article