Sikar: सीकर में दर्दनाक हादसा ! पुलिया से टकराई बस, 8 लोगों की मौत, 33 घायल
Sikar Accident News: राजस्थान के सीकर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 33 लोग घायल बताए जा रहे हैं। (Sikar Accident News) घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा प्राइवेट बस के पुलिया से टकरा जाने की वजह से हुआ।
पुलिया से टकराई बस, 8 लोगों की मौत
सीकर में दीपावली से दो दिन पहले दर्दनाक हादसा सामने आया है। सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में आज मंगलवार दोपहर प्राइवेट बस पुलिया की दीवार से टकरा गई। जिससे बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इस हिस्से में बस में बैठे आठ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लोगों का कहना है कि बस सालासर की तरफ से आ रही थी और लक्ष्मणगढ़ जा रही थी।
हादसे में 33 लोग बताए जा रहे घायल
बस के पुलिया से टकरा जाने की वजह से हुए इस हादसे में 33 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों को सीकर और लक्ष्मणगढ़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां इनका इलाज किया जा रहा है। हादसे के बाद सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भुवन भुषण यादव सहित पुलिस-प्रशासन के कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। घायलों का हाल जाना।
लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु का हृदयविदारक समाचार सुनकर आहत हूं। दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
दुर्घटना संज्ञान में आते ही घायलों के त्वरित उपचार एवं हर संभव सहायता के लिए स्थानीय प्रशासनिक…
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 29, 2024
PCC चीफ डोटासरा ने जताया दुख
सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में हुए इस हादसे पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त कीं। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि बस के पुलिया की दीवार से टकरा जाने की वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि फिलहाल पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि हादसे की असल वजह क्या रही।
यह भी पढ़ें:Rajendra Gudha: देश में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा क्यों नहीं लगा सकते ? ऐसा कहां लिखा है- राजेंद्र गुढ़ा
यह भी पढ़ें:झुंझुनूं में जेब में रखा पटाखा फटा...13 साल के बच्चे के उड़ गए चिथड़े! पोटाश से घर पर ही बनाया था
.