• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sikar: सीकर बस हादसे में अब तक 14 की मौत ! 'ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए सरकार बनाएगी प्लान'

सीकर बस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। मंत्री झाबर खर्रा ने कहा है कि हादसों की रोकथाम के लिए सरकार प्लान बनाएगी।
featured-img

Sikar Bus Accident: सीकर में लक्ष्मणगढ़ के पास बस के पुलिया की दीवार से टकरा जाने की वजह से हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। (Sikar Bus Accident) इस भीषण सड़क हादसे में कल 12 लोगों की मौत हुई थी, इसके बाद दो और लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दुख व्यक्त किया। अब UDH मंत्री घायलों का हाल जानने सीकर पहुंचे।

सीकर बस हादसे में अब तक 14 की मौत

सीकर के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार दोपहर प्राइवेट बस पुलिया से टकरा गई। इस टक्कर के बाद बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 35 लोग घायल हुए हैं, जिनका सीकर अस्पताल में उपचार चल रहा है। आज बुधवार को UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा घायलों का हाल जानने सीकर पहुंचे। उन्होंने कल्याण अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी।

'सरकार बनाएगी हादसों की रोकथाम का प्लान'

UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस हादसे पर गहरी चिंता व्यक्त की है और इसे वाहन चालकों की लापरवाही का परिणाम बताया। UDH मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे हादसों में कमी लाने के लिए जल्द ही एक कार्य योजना बनाएगी।  इसके अलावा उन्होंने कहा कि हादसे में जिन लोगों की दुखद मौत हुई, उनके आश्रितों को सरकार जल्द ही सहायता राशि भी जारी करने जा रही है।

'यातायात नियमों की पालना करें वाहनचालक'

UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने यातायात नियमों की अनदेखी पर भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि कई बार वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं, लापरवाही करते हैं। यह गलत है। सरकार हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से लोगों को जागरुक करती है। फिर भी इस तरह के हादसे हो रहे हैं। लोग असमय मौत का शिकार बन रहे हैं। लोगों को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान में फर्जी डिग्री से बन गए फायरमैन ! कर्मचारी चयन बोर्ड का खुलासा, 156 फायरमैन अयोग्य

यह भी पढ़ें:Jaipur: पिंकसिटी में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर कन्फ्यूजन ! 3 नवंबर के कार्यक्रम की पुलिस ने नहीं दी परमिशन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो