• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IIFA में नाम गायब, सोनू निगम का बड़ा बयान! बोले.... ‘टैलेंट से नहीं, राजनीति से मिलते हैं अवॉर्ड्स’

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स की चमचमाती रात इस बार जयपुर में सजी, जहां बेहतरीन कलाकारों को सम्मानित किया गया।
featured-img

Singer Sonu Nigam: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स की चमचमाती रात इस बार जयपुर में सजी, जहां बेहतरीन कलाकारों को सम्मानित किया गया। लेकिन इस भव्य आयोजन में एक नाम गायब रहा, जिसने संगीत जगत में दशकों से अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है....सोनू निगम! बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर की कैटेगरी में उन्हें नॉमिनेट तक नहीं किया गया, जिससे फैंस के साथ-साथ खुद सोनू भी हैरान हैं।

सोनू निगम ने इस पूरे मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने राजस्थान सरकार की ओर इशारा करते हुए बड़ा आरोप लगाया। (Singer Sonu Nigam)उन्होंने बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर नॉमिनेशन की लिस्ट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए साफ संकेत दिए कि ब्यूरोक्रेसी के दबाव में उन्हें IIFA में जगह नहीं दी गई। क्या यह सच में टैलेंट के सम्मान का मंच है, या फिर एक नया ‘पॉलिटिकल प्ले’?

IIFA अवॉर्ड्स से बाहर हुए सोनू निगम!

IIFA 2024 में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर कैटेगरी के लिए कई बड़े नाम नॉमिनेट हुए, लेकिन सोनू निगम का नाम इस लिस्ट में कहीं नहीं था। इस कैटेगरी में मितराज, करण औजला, दिलजीत दोसांझ और अरिजीत सिंह जैसे सिंगर्स को जगह मिली, जबकि जुबिन नौटियाल ने 'आर्टिकल 370' के गाने 'दुआ' के लिए अवॉर्ड अपने नाम किया। लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि सोनू निगम को नॉमिनेशन से बाहर क्यों रखा गया?

 इंस्टाग्राम पर जाहिर की नाराजगी

सोनू निगम ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर IIFA की नॉमिनेशन लिस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' के गाने 'मेरे ढोलना 3.0' का वीडियो भी पोस्ट किया, जिसके लिए उन्हें नॉमिनेशन मिलने की उम्मीद थी। लेकिन कैप्शन में उन्होंने तंज कसते हुए लिखा...."थैंक्यू IIFA, आखिर आपको राजस्थान ब्यूरोक्रेसी को जवाब भी तो देना था!"

पहले भी राजस्थान सरकार पर भड़के थे सोनू निगम

ये पहली बार नहीं है जब सोनू निगम ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा हो। कुछ ही दिन पहले 'राइजिंग राजस्थान' समिट में परफॉर्मेंस के दौरान भी वह सरकार के रवैये से नाराज दिखे थे। दरअसल, समिट के आखिरी दिन सोनू निगम का म्यूजिक कॉन्सर्ट था, लेकिन मुख्यमंत्री बीच में ही चले गए। इस पर सोनू निगम ने नाराजगी जताते हुए एक वीडियो शेयर किया और कहा..."अगर अपने ही लोग अपने आर्टिस्ट की इज्जत नहीं करेंगे, तो विदेश के लोगों से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं?"

अब क्या होगा IIFA का जवाब?

सोनू निगम की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। फैंस भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या सच में सोनू निगम के नॉमिनेशन को राजस्थान सरकार के दबाव में रोका गया? अब देखना होगा कि IIFA या राजस्थान सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है!

यह भी पढ़ें: होली पर लगेगा हंसी का तड़का! इस शहर में गालियां देकर खेली जाती है 300 साल पुरानी अनोखी होली

यह भी पढ़ें: गैस चेंबर बना राजस्थान! दुनिया के 25 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में 3 शहरों की एंट्री, लोगों की सेहत पर मंडराया खतरा!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो