राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sirohi: अदालती आदेश की पालना नहीं करने पर मुश्किल में फंसे सिरोही कलेक्टर, CJM ने दिए गाड़ी कुर्क करने के आदेश

Sirohi Collector Car Seizure: सिरोही कलेक्टर को अदालत के आदेश की अवहेलना करना भारी पड़ गया। कोर्ट के आदेश पर आज कुछ अधिकारी कलेक्टर की गाड़ी को कुर्क करने पहुंच गए। यह पूरा मामला मुख्यमंत्री आवास योजना से जुड़ा है।...
06:18 PM Sep 24, 2024 IST | Rajasthan First

Sirohi Collector Car Seizure: सिरोही कलेक्टर को अदालत के आदेश की अवहेलना करना भारी पड़ गया। कोर्ट के आदेश पर आज कुछ अधिकारी कलेक्टर की गाड़ी को कुर्क करने पहुंच गए। यह पूरा मामला मुख्यमंत्री आवास योजना से जुड़ा है। जिसमें लोक अदालत ने परिवादी को पैसा वापस करने के आदेश दिए थे। मगर इस फैसले की पालना नहीं की गई, जिसके बाद अब CJM कोर्ट की ओर से सिरोही कलेक्टर की गाड़ी कुर्क(Sirohi Collector Car Seizure) करने का आदेश दिया गया।

क्या है मुख्यमंत्री आवास योजना से जुड़ा यह विवाद?

यह पूरा मामला मुख्यमंत्री आवास योजना से जुड़ा है। बताया जा रहा है सिरोही के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री आवास योजना में फ्लैट लेने के लिए आवेदन किया था। आवेदन के दौरान उसने पैसा भी जमा करा दिया। मगर कई साल निकल जाने के बाद भी उसे फ्लैट नहीं मिला। ना ही आवेदक को पैसा वापस किया गया। जिससे परेशान होकर उसने स्थायी लोक अदालत में शिकायत की। लोक अदालत ने प्रशासनिक अधिकारियों को परिवादी की ओर से मुख्यमंत्री आवास के लिए जमा कराई गई रकम लौटाने के आदेश दिए।

CJM ने कलेक्टर की कार की कुर्की के दिए आदेश

लोक अदालत के फैसले के बाद भी जब परिवादी को फ्लैट या पैसा नहीं दिया गया तो पीड़ित ने CJM कोर्ट की शरण ली। पीड़ित की ओर से कोर्ट में इस्तगासा दायर कर कहा गया कि पैसा जमा कराने के बाद भी मुख्यमंत्री आवास योजना में फ्लैट नहीं दिया जा रहा है। पीड़ित ने अदालत को बताया कि लोक अदालत के आदेश की भी पालना नहीं की जा रही है। इसके बाद CJM ने कलेक्टर की गाडी कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए।

यह भी पढ़ें :Jaipur: जयपुर के गांधीनगर स्टेशन पर बनेगा रुफ प्लाजा...गेम जोन, बुक रीडिंग, यात्रियों को ठहरने की मिलेगी सुविधा, रेल मंत्री ने लिया जायजा

यह भी पढ़ें :राजेंद्र राठौड़ और गोविंद सिंह डोटासरा की मुलाकात के क्या मायने हैं? जानें अंदर की बात!

Tags :
Rajasthan NewsSirohi Collector Car Seizuresirohi newsराजस्थान न्यूज़सिरोही कलेक्टर की गाड़ी कुर्की के आदेशसिरोही न्यूज
Next Article