Students Direct Conversation With SP: कोटा में एसपी ने स्टूडेंट्स से सीधा संवाद कर सुनीं समस्याएं, छात्राओं से छेड़छाड़, मनमाना किराया जैसे सवालों पर हुई बात!
Students Direct Conversation With SP : कोटा। राजस्थान के कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के साथ कोटा सिटी एसपी डॉक्टर अमृता दुहन ने सीधा संवाद किया। इस दौरान कोचिंग स्टूडेंट ने अपनी समस्याओं को सीधे संवाद कार्यक्रम में सिटी एसपी को बताया। इसमें कई चौंकाने वालीं शिकायतें सामने आईं। स्टूडेंट्स की शिकायत रही कि हॉस्टल-पीजी वाले उनसे बिजली के 12 से 15 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे वसूलते हैं।
शिकायत में एक स्टूडेंट ने कहा कि मेरे हॉस्टल में इलेक्ट्रिसिटी का चार्ज 12 रुपए प्रति यूनिट लिया जाता है। इस तरह अलग-अलग दरों से बिजली का पैसा लेना सही नहीं है। सीधे संवाद कार्यक्रम में सिटी एसपी के सामने इस तरह के कई सवाल उठे। (Students Direct Conversation With SP)
कोटा में सीधा संवाद एसपी और स्टूडेंट्स के बीच बूंदी रोड स्थित एसजीएन गार्डन में शनिवार शाम को हुआ था। कोचिंग छात्र के बिजली बिल वसूली के सवाल पर एसपी दुहन चौंक गईं। एक ही शहर में हॉस्टल पीजी वाले अलग-अलग बिजली चार्ज वसूल रहे हैं। अलग-अलग रेट पर ऐसे बिजली बिल क्यों वसूले जा रहे हैं? (Students Direct Conversation With SP)
सिटी एसपी ने पुलिस अधिकारियों और हॉस्टल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से पूछा तो किसी के पास कोई जवाब नहीं था। तब एसपी ने जिला प्रशासन हॉस्टल एसोसिएशन और अन्य जिम्मेदारों से बात करके इस समस्या को दूर करने का वादा स्टूडेंट से किया। कार्यक्रम में 15 स्टूडेंट्स ने सवाल किए जिनके जवाब एसपी ने दिए। (Students Direct Conversation With SP)
कैब वाले भी करते हैं मनमानी
एक छात्र बोला की कैब कंपनियां मनमाना किराया वसूलती हैं। पहले बोलते है 60 रुपए लेंगे। बुक करने के बाद 80 रुपए कर देते हैं। बुकिंग खुद कैंसिल नहीं करते और हमसे करवाते हैं। इसका नुकसान हमें होता है। एसपी ने कहा यह गलत है। कंपनियों और ऑटो चालकों के प्रतिनिधियों को बुलाकर पाबंद किया जाएगा। (Students Direct Conversation With SP)
एक छात्र ने कहा कि मेरे भाई का मोबाइल चोरी हो गया। जवाहर नगर थाना पुलिस को शिकायत दी लेकिन कुछ नहीं हुआ। चोरी करने वाले सामने से निकलते हैं लेकिन कुछ नहीं कर पाते। डर लगता है कि वह मारपीट ना कर दें। एसपी ने कहा डरने की जरूरत नहीं है। अलग से अपना नाम, नंबर नोट करवा दें। इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। (Students Direct Conversation With SP)
छात्राओं से होती है छेड़छाड़
एसपी से एक छात्रा ने कहा कि मैं कोचिंग से रूम जाती हूं तो ब्रोकर गलत-गलत कमेंट करते हैं। इस पर एसपी ने कहा कि आप लोकेशन दें उन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। यह बर्दाश्त के बाहर है और इसके लिए अभियान भी चला रहे हैं। (Students Direct Conversation With SP)
एसपी ने की मुलाकात
सीधे संवाद कार्यक्रम के बाद कोटा सिटी एसपी ने करीब आधे घंटे तक छात्र-छात्राओं से अलग-अलग कमरे में जाकर बातचीत की जो सामूहिक मंच से अपनी बात करने में असहज हो रहे थे। उन्होंने 1-2-1 प्रोसेस के तहत एसपी से मिलकर बातचीत की। मंच से एसपी ने कहा कि कार्यक्रम का मकसद कोटा में आपको सुरक्षित और पढ़ाई का माहौल देना है। इसके साथ ही एसपी ने स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुकार हेल्पलाइन, स्टूडेंट सेल हेल्पलाइन और अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा की समस्या होने पर कॉल कर सकते हैं। (Students Direct Conversation With SP)
यह भी पढ़ें: Bharatpur News: दुल्हन ने शादी के दिन कर दिया बड़ा कांड, दूल्हे और घर वालों को भी नहीं हो रहा यकीन
.