"हम CBI से बोल रहे हैं..." फर्जी अफसर बनकर बुजुर्ग दंपति को लगाया चूना...ठग लिए पूरे 1 करोड़
Sri Ganganagar Crime News: राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां श्रीगंगानगर में बदमाशों ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने एक बुजुर्ग दंपति को कुछ ही सेकेंड में करोड़ों का चूना लगा दिया. दरअसल बदमाशों ने सीबीआई अधिकारी बनने का नाटक करते हुए फोन पर दम्पति को धमकाया और इसके बाद उनसे अपने खातों में एक करोड़ पांच लाख रुपये जमा करवा लिए.
वहीं खुद के साथ ठगी होने का जब तक पता चलता तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इसके बाद दम्पति ने श्रीगंगानगर के साईबर थाने से मदद मांगी और वहां मामला दर्ज करवाया. बता दें कि पुलिस ने अब इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
अनजान नम्बर से आई थी वीडियो कॉल
इस मामले को लेकर एसपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि बीते 8 नवम्बर को बुजुर्ग दम्पत्ति परिवादी जसविंदर कौर की ओर से साइबर थाने में एक शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी जिसमें बताया गया कि उसके पति सोहन सिंह के पास अनजान नम्बर से वीडियो कॉल आई जिसमें सामने वालों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया.
वहीं बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि उनके बैंक खाते में गलत तरीके से पैसे जमा हुए हैं और इसके लिए उन पर दिल्ली में एक केस दर्ज हुआ है. बदमाशों की इस धमकी से दंपत्ति डर गए और उन्होंने बदमाशों की ओर से दिए गए खातों में एक करोड़ पांच लाख से अधिक रुपए जमा करवा दिए.
पुलिस ने 5 बदमाशों को दबोचा
वहीं पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर मामले की जांच करते हुए जिन खातों में पैसे जमा करवाए गए उन्हें चिन्हित कर आरोपी किशन सिंह राजावत, मोहित सोनी, अजय प्रजापत, पीयूष नायक और ईशान बघेल को गिरफ्तार किया है.
एसपी ने जानकारी दी कि सभी आरोपियों ने मिलकर एक फर्म के नाम खाता खुलवाया था जिसमें ही ये ठगी के पैसे का लेनदेन किया करते थे. वहीं पुलिस को आगे जांच के दौरान पता चला है कि इन बदमाशों के खाते में राजस्थान के अलावा गुजरात, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ठगी को अंजाम दिया गया जहां खाते में 5 करोड़ से अधिक का लेनदेन हुआ है.
.