राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara Crime News: एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप, घटना पुलिस के लिए बनी पहेली

Bhilwara Crime News भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बड़लियास गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है। मरने वालों में पति, पत्नी और नौजवान बेटा शामिल है। मृतक बड़लियास का उप सरपंच...
01:05 PM Jul 21, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara Crime News भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बड़लियास गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है। मरने वालों में पति, पत्नी और नौजवान बेटा शामिल है। मृतक बड़लियास का उप सरपंच सत्यनारायण सोनी, जबकि उनकी पत्नी वार्ड पंच थी। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। तीनों की मौत कैसे हुई अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हड़कंप

बड़लियास में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhilwara Crime News) का मामला सामने आया है। मृतक सत्यनारायण सोनी बड़लियास के उप सरपंच थे, जबकि उनकी पत्नी वार्ड पंच थीं। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। मृतक के परिजनों के अनुसार उप सरपंच की मौत खेत में काम करते समय अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई। उप सरपंच की पत्नी और बेटे की मौत सदमे से होना बता रहे हैं। हालांकि यह दलील पुलिस ने इस दलील को मानने से खारिज कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर ग्रामीण इस सामूहिक सुसाइड की संभावना जता रहे हैं।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?

वहीं, घटना को लेकर बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने कहा, "बड़लियास में बड़े मंदिर के पास सोनियों की गली में रहने वाले और बड़लियास के उप सरपंच सत्यनारायण सोनी की शनिवार को मौत हो गई थी। मृतक के भाई सुरेश सोनी, जो सत्यनारायण सोनी के साथ रहता था, उसने बताया कि सत्यनारायण सोनी खेत पर मक्का की फसल की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई। बड़लियास अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।"

मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया "परिजनों ने सत्यनारायण के शव का दाह-संस्कार भी कर दिया है। इसके बाद दोपहर में सूचना मिली कि सत्यनारायण सोनी की वार्डपंच पत्नी ममता और बेटे आशुतोष की भी तबीयत बिगड़ गई है। तबीयत बिगड़ने पर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस की टीम आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि आखिर पूरे परिवार की मौत कैसे हुई।"

क्या कहते हैं परिजन?

मृतक सत्यनारायण सोनी के भाई सुरेश सोनी ने बड़लियास पुलिस (Barliyas village Suicide Case ) को बताया, "हम अपने भाई सत्यनारायण के साथ ही रहते थे। शुक्रवार रात मैंने भाई, भाभी और भतीजे ने खाना खाया था। तब तक सभी सही सलामत थे। इसके बाद मैं ऊपर अपने कमरे में जाकर सो गया था। भाई और भाभी खाने के बाद और सोने से पहले रात में चाय पीते थे। हालांकि, उस दिन उन्होंने मेरे सामने चाय नहीं पी थी। आखिर ये सब कैसे हो गया कुछ पता नहीं चला।

ये भी पढ़ें: Kota News: पढ़ाई के तनाव में आकर छात्र ने बैराज से कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: भजनलाल सरकार का यू-टर्न, राजस्थान पुलिस सेवा में OBC वर्ग को आयु वर्ग में मिलने वाली 5 साल की छूट रहेगी बरकरार

Tags :
Barliyas PoliceBarliyas village Suicide Casebhilwara crime newsBhilwara Latest NewsBhilwara newsRajasthan Latest NewsRajasthan NewsSuicide Case in Bhilwara
Next Article