• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Hanumangarh Crime News: देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!

Hanumangarh Crime News: हनुमानगढ़। इस कलयुगी दुनिया में किस पर भरोसा किया जाए और किस पर नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता? आपके अपने ही कब आपके दुश्मन बन जाएं कहा नहीं जा सकता? आजकल सबसे ज्यादा संभलकर रहने की...
featured-img

Hanumangarh Crime News: हनुमानगढ़। इस कलयुगी दुनिया में किस पर भरोसा किया जाए और किस पर नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता? आपके अपने ही कब आपके दुश्मन बन जाएं कहा नहीं जा सकता? आजकल सबसे ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत है तो अपनो से। ऐसा ही एक मामला जिले के नोहर थाना क्षेत्र से सामने आया है।

सो रही भाभी पर कुल्हाड़ी से वार

यहां पर देवर ने अपनी भाभी को ही मौत की नींद सुला दिया। पारिवारिक कलह इतनी बड़ जाएगी किसी ने सोचा भी नहीं था। देवर ने भाभी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे घायल कर दिया। जैसे ही मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो वह घटनास्थल पर पहुंची और घायल अवस्था में पड़ी महिला को अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के (Hanumangarh Crime News) दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि देर रात्रि जब घर में महिला और उसकी सास गहरी नींद में सो रहीं थी तो महिला का देवर नशे में धुत होकर आया। नशेड़ी देवर ने अपनी भाभी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। आवाज सुनकर उसकी मां की आंख खुल गई और उसने शोर मचाना स्टार्ट कर दिया।

पुलिस ने बताई यह वजह

आवाज सुनते ही पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंती पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि गृह क्लेश के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी के अनुसार मृतक महिला का पति डूंगरराम अपनी बेटियों से मिलने गया था और उसकी पत्नी व उसकी मां घर में अकेले थे। इसका फायदा उठाकर उसके भाई बेगराज ने (Hanumangarh Crime News) अपनी भाभी को कुल्हाड़ी से वार कर मार दिया ओर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी बुलाया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी की जगह-जगह दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, पुलिस की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : Barmer : पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश, बाड़मेर के पास भारत-पाक बॉर्डर पर तारबंदी काटी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो