'राजस्थान में भजनलाल सरकार खिलाफ भारी नाराजगी...' मुरारीलाल मीणा बोले - इस बार जनता ने पकड़े BJP के सारे झूठ
Dausa MP Murari Lal Meena: राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा आखिरकार जीतने में कामयाब रहे जहां उन्होंने 6 लाख से ज्यादा (646266) वोट हासिल कर करीब 2 लाख से ज्यादा (237340) वोटों के मार्जिन से बीजेपी के कन्हैया लाल मीणा को मात दी। दौसा लोकसभा से जीतने के बाद मुरारी लाल मीणा ने राजस्थान फर्स्ट से खास बातचीत करते हुए बीजेपी पर सीधा हमला बोला है। वहीं मीणा ने बीजेपी के हार के कारणों को गिनाने के अलावा विधानसभा चुनाव में पिछड़ी कांग्रेस कैसे वापस कमबैक कर गई इस पर भी विस्तार से अपनी बात रखी।
सांसद ने बताया कि दौसा सीट लंबे समय से कांग्रेस की रही है और परिसीमन के बाद से पिछले 15 साल से वहां से सांसद नहीं बना पाए लेकिन इस बार बहुत अच्छा माहौल था। उन्होंने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार की 4 महीने की कार्यप्रणाली और केंद्र सरकार के काम से लोगों में नाराजगी थी जिसका नतीजा दौसा में देखने को मिला।
मुरारी ने बताया कि हम जनता से जुड़े मुद्दे लेकर जनता के बीच गए जैसे संविधान संशोधन का मुद्दा, आरक्षण का मुद्दा, अग्निवीरों का मुद्दा। वहीं राज्य सरकार ने हमारे विकास के काम रोक लिए थे जिनको जनता ने समझा और प्रधानमंत्री मोदी के दौसा में रोड शो करने के बावजूद जनता ने हमें चुना।
पिछड़ी हुई कांग्रेस कैसे उभरी, मुरारीलाल ने बताया
सांसद ने बताया कि राष्ट्रीय मुद्दे और राज्य के मुद्दे अलग-अलग होते हैं हालांकि उस समय भी हमारी सरकार ने अच्छा काम किया था, लेकिन बीजेपी के झूठ में जनता आ गई थी और हमें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन फिर भी हमने 70 सीटें जीती।
दौसा में भी लोकसभा की 8 में से तीन सीट जीते थे पांच हारे थे लेकिन पिछले 4 महीने में जिस तरह से बीजेपी की कार्य प्रणाली रही, जिस तरह से विकास कार्यों को रोका गया, बिजली पानी के मामले में प्रदेश की जनता की उपेक्षा की गई, इन सब मुद्दों पर जनता बीजेपी से बहुत ज्यादा नाराज थी।
उन्होंने आगे कहा कि कुछ मुददे केंद्र सरकार के थे जैसे अग्निवीर योजना, संविधान संशोधन, आरक्षण का मुद्दा और सबसे बड़ा बेरोजगारी का मुद्दा रहा जहां पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इंडिया में रही है जिस पर मोदीजी ने कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से सबसे ज्यादा असर एससी-एसटी और ओबीसी पर हुआ क्योंकि नौकरी ही नहीं होगी तो आरक्षण किसे मिलेगा।
'नौकरी ही नहीं तो कहां है आरक्षण का लाभ'
दौसा सांसद ने आगे कहा कि बीजेपी ने सीधा आरक्षण खत्म नहीं किया लेकिन जितने भी एयरपोर्ट थे, उनको संचालन के लिए अडानी को दे दिया तो जो लाखों लोगों को सरकारी नौकरी मिलती थी, वह बंद हो गई। उन्होंने कहा कि जब नौकरियां खत्म हो गई, तो उसमें एससी-एसटी की नौकरी भी खत्म हुई और अन्य लोगों की नौकरी भी खत्म हो गई और इसी तरह आरक्षण खत्म ही तो होगा।
पूर्वी राजस्थान में सचिन पायलट का जलवा
वहीं पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन पर सांसद ने कहा कि अलवर में भी हम इसलिए हारे, क्योंकि वहां बीएसपी का कैंडिडेट खड़ा हो गया था बाकी पूर्वी राजस्थान में एससी-एसटी के लोग हैं और वे कांग्रेसी विचारधारा के हैं और उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोट डाला। इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान पायलट परिवार की कर्मभूमि रहा है और इसका फायदा कांग्रेस को मिला है।
उन्होंने कहा कि वैसे दौसा में प्रियंका गांधी भी आईं थीं, अशोक गहलोत भी आए थे, उसका फायदा भी मिला है। दौसा संसदीय क्षेत्र में मोदीजी, योगीजी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कई बार आए, लेकिन जनता ने हमारे मुद्दों के सामने उनको नकार दिया।
'पायलट की वजह से बहुत फायदा हुआ'
वहीं मुरारी लाल मीणा ने आगे कहा कि सचिन पायलट यंग हैं, यूथ के अच्छे लीडर हैं और इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने करीब 100 से ज्यादा जनसभाएं की हैं जहां हर जगह उनकी डिमांड रही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में और बाहर जहां-जहां भी सचिन पायलट गए हैं, वहां हमारी पार्टी को फायदा हुआ है। वहीं किरोड़ी लाल मीणा के सवाल पर मुरारीलाल कहा कि किरोड़ीलाल मीणा हमारे समाज के बड़े नेता हैं, हालांकि वो भाजपा से हैं लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि जो जनता का फैसला होता है, उसे कोई भी व्यक्ति हो, सम्मानपूर्वक ग्रहण करना चाहिए।