13 साल पुरानी शादी को छोड़कर दूसरी शादी करने चला पति, पहली पत्नी को पता चला तो थाने पहुंचकर कर दिया बड़ा कांड!
Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले में शादी के पवित्र बंधन में धोखाधड़ी और पत्नी द्वारा पति को दूसरी शादी से रोकने के लिए कानून का सहारा लेने का एक मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक 13 साल पुरानी शादी को छोड़कर जब पति पहली पत्नी के होने के बावजूद दूसरी शादी कर रहा था तो इसकी भनक लगते ही पहली पत्नी सीधे थाने पहुंच गई और उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल मामला टोंक जिले के लांबाहरिसिंह थानाक्षेत्र का का है जहां पहली पत्नी के होते हुए भी दूसरी शादी करने वाले उमेश चोधरी की शादी को रुकवाने के लिए उसकी। पहली पत्नी सुशीला थाने पर पहुंच गई और उन्होंने थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
थाने में दी गई रिपोर्ट में पीड़िता सुशीला जाट ने बताया कि उसकी 14 फरवरी 2013 को उमेश चौधरी हाल निवासी गोमती नगर सांगानेर के साथ हुआ था। तीन साल तक तो वैवाहिक जीवन ठीक रहा, लेकिन करीब दस साल पहले उसके लड़की हुई तो पति और ससुराल पक्ष के लोग रुखा व्यवहार करने लगे। दहेज प्रताड़ना भी करने लगे। कुछ समय बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद करीब दस साल से पीड़िता मायके में रह रही है । दोनों में विवाद को लेकर हाईकोर्ट में केस भी चल रहा है ।
बिना बताए कर रहा था शादी
विवाद के बावजूद पति ने जब बिना तलाक हुए दूसरी शादी थानाक्षेत्र के ही इंदौली गांव में कर रहा है। वह दूसरी लड़की से विवाह बंधन में बंधने जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई कि इस शादी को रोक कर उसका जीवन बचाए । दस साल की बच्ची है। कैसे उसका लालन पालन करूंगी। इसको लेकर महिला के परिजनों ने भी उनकी लड़की के पति की दूसरी शादी करने से रोकने की मांग की है ।
-(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)
.