न्याय पर भारी सिस्टम! टोंक में 22 दिन से न्याय मांग रही बेटी, अब SP के दर लगाई गुहार
Tonk News: आपने सुना होगा कि अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास के टैग के साथ हमारी पुलिस काम करती है और पीड़ित को न्याय दिलाती है लेकिन आपने सुना होगा कि देरी से मिला न्याय एक तरह से अन्याय के बराबर ही है जहां सिस्टम की मार कई बार पीड़ितों पर ऐसी पड़ती है कि वो न्याय के लिए दर-दर पर गुहार लगाने पर मजबूर हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला है टोंक के शिवपुरी से सामने आया है जहां जहां एक व्यक्ति से इस कद्र मारपीट की गई कि जिला अस्पताल के बाद जयपुर के अस्पतालों में 13 दिन जूझने के बाद उसकी मौत हो गई लेकिन आरोपी पकड़े जाना तो दूर पीड़ित के बयान तक दर्ज नहीं हो पाए. अब मंगलवार को पीड़ित परिवार ने टोंक आकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
ये पूरा मामला टोंक के सदर थानाक्षेत्र के शिवपुरी गांव का है जहां 24 सितंबर को जमीनी विवाद को लेकर खेत में ट्रैक्टर चलाते समय हमलावरों ने बाबूलाल गुर्जर पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने बाबूलाल पर लाठी-डंडों, सरिए और हॉकी से ताबड़तोड़ वार कर अधमरा कर दिया और उसको मरा समझकर फरार हो गए.
घटना की सूचना के बाद सदर पुलिस ने ही घायल को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती करवाया था. इसके बाद घायल की हालत गंभीर होने पर पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. परिजनों का आरोप है कि बाबूलाल 13 दिन तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ता रहा और परिजन लगातार पुलिस से संपर्क कर बयान दर्ज करने की मांग करते रहे लेकिन सदर पुलिस ने उसके बयान तक दर्ज नहीं किए.
मौत के बाद भी नहीं ली सुध
मृतक बाबूलाल के भाई प्रेमलाल गुर्जर का कहना था कि करीब 13 दिन जयपुर में गुजारने के बाद भाई की मौत हो गई। लेकिन पुलिस बयान लेने तक नही आई, वही उसकी मौत के 9 दिन बावजूद भी पुलिस ने परिवार की सुध नही ली। उसकी मौत होने के बाद एक सप्ताह 9 दिन बीतने के बावजूद सदर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और मजबूर होकर उन्हे एसपी कार्यालय अाकर न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है।
खुलेआम दे रहे धमकी
परिवारवालों का कहना है करीब 22 दिन पहले बाबूलाल गुर्जर पर जानलेवा हमला होने और उसके मौत होने के मामलें में आरोपियों की नामजद रिपोर्ट के बावजूद गिरफ्तारी नही नही होने आरोपियों को हौंसला इस कदर बढ़ा हुआ है और परिवार को ही धमका रहे है, इसलिए उन्होंने एसपी विकास सांगवान से मिलकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्यारो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
.