Banswara: नवरात्रि स्थापना पर त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में उमड़ेंगे श्रद्धालु...मां के दर्शन से पहले देनी होगी कठिन परीक्षा !
Tripura Sundari Temple Road Damaged: मृदुल पुरोहित. बांसवाड़ा। देवी मां की आराधना का पर्व नवरात्रि कल से शुरू हो रहा है। कल नवरात्रि स्थापना पर बांसवाड़ा के प्रमुख शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में भी भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। मगर इस बार भक्तों को मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शनों से पहले कठिन परीक्षा देनी होगी। भक्तों को पथरीली राह पर चलकर मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शनों के लिए पहुंचना पड़ेगा। क्योंकि मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर मार्ग बारिश से पूरी तरह क्षतिग्रस्त (Tripura Sundari Temple Road Damaged) हो चुका है और इसकी अभी तक मरम्मत भी नहीं कराई गई है।
मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त
भगवान दर्शन देने से पहले अपने भक्तों की कड़ी परीक्षा लेते हैं। ऐसा आपने भी सुना होगा...मगर बांसवाड़ा में आप इसे महसूस कर सकते हैं। बांसवाड़ा का मां त्रिपुरा सुंदरी प्रदेशभर के लोगों की आस्था का केंद्र है, नवरात्रि में यहां 9 दिनों तक प्रदेशभर से श्रद्धालु आते हैं। कल नवरात्रि स्थापना पर भी भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। कोई कनक दंडवत करते हुए मां के दरबार में पहुंचेगा तो कोई नंगे पैर चलते हुए मां के दर्शन करने आएगा। मगर इस बार मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शनों के लिए आने वाले इन श्रद्धालुओं को कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। क्योंकि मंदिर मार्ग की सड़क बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो चुकी है और इस पर चारों तरफ कंकर ही कंकर बिखरे हुए हैं।
क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर MLA भी जता चुके नाराजगी
बांसवाड़ा संभाग मुख्यालय से मंदिर जाने वाली मुख्य सडक गड्ढों में तब्दील हो गई है। बांसवाड़ा शहरी सीमा से लेकर तलवाड़ा और पातेला तालाब के दूसरे छोर की सडक़ पूरी तरह खस्ताहाल है। ऐसे में तडक़े जागकर पदयात्रा कर मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होना तय है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बारिश का दौर थमने और जिला परिषद की साधारण सभा में मामला उठने के बाद भी इस सडक़ की सुध नहीं ली है। इससे विधायक अर्जुन बामनिया भी नाराज हैं।
निर्माण के 3 साल में ही जर्जर हो गई सड़क, पेचवर्क भी नहीं
त्रिपुरा सुंदरी मंदिर डूंगरपुर मार्ग पर जिला मुख्यालय से 19 किलोमीटर दूर है। बांसवाड़ा से तलवाड़ा होकर वजवाना तक 18 किलोमीटर सड़क का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कराया था, जो 2021 में पूरा हुआ। मगर तीन साल में ही इस सड़क पर अनगिनत गड्ढे हो गए हैं, जो हादसे का सबब बने हुए हैं। हालांकि बारिश के बाद सड़क के गड्ढों को भरने के लिए पेचवर्क करा दिए जाते हैं। मगर इस बार अभी तक पेचवर्क भी नहीं हुआ है। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी होगी।
यह भी पढ़ें:Tonk: 'कोई परेशान करे तो बताना इलाज की जिम्मेदारी मेरी' देवली- उनियारा में उप चुनाव से पहले बोले डॉ. किरोड़ी
यह भी पढ़ें:Baran: 'अब अवैध शराब बिकी तो खैर नहीं' आबकारी पुलिस पर भड़कीं महिलाएं, ADM को दी शिकायत
.