राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Udaipur Crime News: सिगरेट लेने के बहाने आए हमलावर ने शिक्षक की काटी गर्दन, बचाने आया पिता का भी काटा हाथ, बाद में खुद ने तलवार से की आत्महत्या

Udaipur Crime News: उदयपुर। राजस्थान के सलूंबर जिले से एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शिक्षक की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। बेटे को बचाने आए पिता पर भी आरोपी ने तलवार से हमला कर...
09:01 AM Jul 27, 2024 IST | Asib Khan
Udaipur Crime News: उदयपुर। राजस्थान के सलूंबर जिले से एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शिक्षक की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। बेटे को बचाने आए पिता पर भी आरोपी ने तलवार से हमला कर...
featuredImage featuredImage

Udaipur Crime News: उदयपुर। राजस्थान के सलूंबर जिले से एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शिक्षक की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। बेटे को बचाने आए पिता पर भी आरोपी ने तलवार से हमला कर दिया और पिता का हाथ काट दिया। इससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक की मौत के बाद घटना को लेकर शुक्रवार को उदयपुर की मोर्चरी के सामने समाज के लोगों प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। इतना ही नहीं हमलावार ने शिक्षक की तलवार से गला काटकर हत्या करने के बाद उसी तलवार से खुद ने भी आत्महत्या कर ली है।

हमलावार ने तलवार से काटा सिर

बता दें कि हमलावार ने शिक्षक का तलवार से सिर काटा है। दरअसल, घटना सलूंबर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र के अदवास गांव स्थित मेघवाल बस्ती की है। मेथोड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शंकर मेघवाल शिक्षक था। गुरुवार को हमलावार दुकान पर सिगरेट लेने के बहाने आए। इसी दौरान हमलावर ने शिक्षक शंकर मेघवाल पर तलवार से उसकी गर्दन पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना को देख अपने बच्चे को बचाने आए शिक्षक के पिता पर भी हमलावर ने तलवार से वार किया। जिससे शिक्षक के पिता का हाथ कट गया और उनके शरीर पर भी गंभीर चोट आई है। गंभीर रूप से घायल शिक्षक के पिता को महाराणा भूपाल चिकित्सालय भेजा गया जहां इलाज जारी है।

हमलावर ने भी की आत्महत्या

शिक्षक की तलवार से काटकर हत्या करने वाले हमलावर फतेह सिंह को सलूंबर के जंगलों से पकड़ लिया। हमलावर पहाड़ी इलाके में छिपा था। जब वह पानी पीने के लिए पहाड़ों से नीचे उतरा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। लेकिन उससे पहले हमलावर ने उसी तलवार से खुद पर भी हमला कर लिया। इससे वह घायल हो गया। जब पुलिस घायल हमलावर को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पिता की हालत गंभीर

बता दें कि हमलावर ने शिक्षक की गला काटकर हत्या कर दी। अपने बेटे को बचाने आए पिता पर भी हमलावर ने तलवार से हमला कर दिया। इससे पिता का हाथ कट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ज्यादा खून बहने से शिक्षक के पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक शिक्षक के तीन बच्चे हैं जिनमें एक बेटा और दो बेटियां है। हत्या को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: पूर्वी राजस्थान में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश की दी चेतावनी

Kotputli News: मरम्मत कार्य करते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत, परिजनों ने दिया धरना, 50 लाख और सरकारी नौकरी की कर रहे मांग

Tags :
leatest news udaipurRajasthan CrimeRajasthan Crime NewsUdaipur Crime NewsUdaipur Newsudaipur news in hindiudaipur policeUdaipur teacher murder caseउदयपुर क्राइम न्यूजउदयपुर पुलिसउदयपुर शिक्षक हत्याकांड