'मुझे माफ कर दो...गलती हो गई...' उदयपुर पुलिस के सामने घुटनों पर बैठ गिड़गिड़ाया हिस्ट्रीशीटर
Udaipur News Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर में थाईलैंड की युवती को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर का एक वीडियो सामने आया है। (Udaipur News Rajasthan) इस वीडियो में बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता दिख रहा है। हालांकि यह बदमाश फिलहाल जेल में बंद है। सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो उस वक्त का है, जब पुलिस आरोपी को घटना स्थल पर लेकर गई थी।
पुलिस के आगे गिड़गिड़ाया हिस्ट्रीशीटर
हिस्ट्रीशीटर का यह वीडियो काफी दिन पुराना है, जो अब सामने आया है। उदयपुर में करीब डेढ़ महीने पहले थाईलैंड की युवती को गोली मार दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने स्वरुपगंज पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल सहित चार युवक गिरफ्तार किए थे। इसके बाद पुलिस आरोपी हिस्ट्रीशीटर को घटना की तस्दीक के लिए उसी होटल में लेकर गई, जहां उसने युवती को गोली मारी थी। पुलिस के सामने हिस्ट्रीशीटर के गिड़गिड़ाने का यह वीडियो तभी का बताया जा रहा है।
'मुझसे गलती हो गई..माफ कर दो'
सूत्रों के मुताबिक आरोपी घटना की तस्दीक के बाद सीआई के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा। हिस्ट्रीशीटर ने कहा कि उससे गलती हो गई है, मुझे माफ कर दो। काफी देर हिस्ट्रीशीटर सीआई के पैर पकड़कर बैठे रहा। बाद में दो तीन पुलिस जवानों से उसे वहां से हटाया। फिलहाल हिस्ट्रीशीटर जेल में बंद है।
विदेशी युवती पर की थी फायरिंग
हिस्ट्रीशीटर ने डेढ़ महीने पहले थाईलैंड की युवती पर फायरिंग की थी। इसके बाद आरोपी ही उसे हास्पिटल के बाहर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने ही युवती को होटल में बुलाया, फिर शराब पार्टी हुई। इस दौरान झगड़ा हुआ और आरोपी ने युवती पर फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें: Bhilwara: भीलवाड़ा में स्कूल जा रहे शिक्षक का अपहरण, नाकाबंदी के बावजूद नहीं लगा बदमाशों का सुराग !
यह भी पढ़ें: Jaipur Tanker Blast: टैंकर ड्राइवर बोला - गैस लीक होते ही मचा मौत का तांडव, एक-एक गिरती गई लाशें
.