Udaipur Rape News: मंदिर के पुजारी ने 16 साल की बच्ची संग किया बलात्कार, चिट्ठी लिखकर बच्ची ने छोड़ा घर
Udaipur Rape News: सतीश। उदयपुर की कानोड़ थाना पुलिस ने नाबालिग से रेप (Udaipur Rape News) के मामले में एक मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुजारी के डर से घर छोड़कर भागी बच्ची को मंदसौर से दस्तयाब किया गया। जानकारी के अनुसार कानोड़ नगर के एक मंदिर के पुजारी नरेंद्र वैष्णव उर्फ नन्नू महाराज ने मानवता को शर्मसार करते हुए एक 16 साल की नाबालिक के साथ बलात्कार किया। बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है मन्दिर के पुजारी नन्नू महाराज ने पहले तो बच्ची को अपने घर बुलाया और पानी मे नशीला पदार्थ मिलाकर उसका बलात्कार किया। जब 21 अगस्त को बालिका विद्यालय नहीं पहुंची और विद्यालय प्रबंधन ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
बलात्कारी के डर से घर छोड़कर भागी बच्ची
परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि 21 अगस्त को बच्ची स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन स्कूल नही पहुंची ऐसे में परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो मालूम चला कि घर में बच्ची का एक पत्र मिला, जिसमें उसने पुजारी के डर से घर छोड़कर जाने की बात लिखी थी। बच्ची ने नन्नू महाराज से परेशान होकर आत्महत्या करने जैसी बातें भी लिखी थी। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने मंदसौर से बच्ची को दस्तयाब कर लिया और गुरुवार को नाबालिग के 164 में बयान करवाते हुए ,पुजारी नन्नू महाराज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करेगी।
यह भी पढ़ें: Dhaulpur AntiRomio Action: मनचले आशिकों पर पुलिस का शिकंजा, स्कूल व कोचिंग सेंटर्स के बाहर लड़कियों को करते थे परेशान
.