Budget 2025: आम बजट में राजस्थान को क्या मिला ? CM भजनलाल बोले- समुचित संतुलन, विपक्ष बोला- हताशा
Union Budget 2025: आज देश का आम बजट आया है, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीब और मध्यम वर्ग को भी कई सौगात दी हैं।(Union Budget 2025) सबसे बड़ी राहत इनकम टैक्स में दी गई है, इसके अलावा रोजगार, पर्यटन विकास, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कई घोषणाएं की गई हैं। इनमें कई घोषणाओं का फायदा राजस्थान को भी मिलेगा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विपक्ष ने बजट पर क्या प्रतिक्रिया दी?...जानिए
बजट में राजस्थान के विकास को मिला फंड
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया। जिसमें इनकम टैक्स स्लैब में बड़ी राहत देने के साथ हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ राहत भरी खबर मिली। देशभर के लिए की गई कई बजट घोषणाओं का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष फायदा राजस्थान को भी होगा। आम बजट में राजस्थान में सड़कों के लिए राजस्थान स्टेट हाई-वे को 321 करोड़ से ज्यादा का फंड मिला है। ग्रामीण पेयजल वितरण को 255 करोड़ के करीब बजट मिला है। इसके अलावा स्टेट हाई-वे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए बजट में लोन की गारंटी दी गई है।
मुख्यमंत्री बोले- बजट में समुचित संतुलन
आम बजट को लेकर अब पक्ष- विपक्ष की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी आम बजट पर प्रतिक्रिया दी है। CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस बजट में आर्थिक विकास, सामाजिक समावेश और पर्यावरण संरक्षण का समुचित संतुलन देखने को मिला है।
विपक्ष बोला- आम बजट में मिली हताशा
आम बजट पर राजस्थान कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बजट में राजस्थान का नाम तक नहीं लिया, हर बार की तरह राजस्थान के साथ भेदभाव हुआ। ERCP को राष्ट्रीय परियोजना बनाने के लिए घोषणा नहीं की गई, यमुना जल समझौते पर घोषणा नहीं की। किसानों को फिर ठगा गया, MSP की घोषणा नहीं हुई। बजट में सिर्फ बिहार जैसे चुनावी राज्य पर फोकस किया गया। पूरे देश की जनता को हताश करने वाले बजट में हर वर्ग की उपेक्षा की गई है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान के लिए बजट में सोलर, मिनरल और डायमंड इंडस्ट्री पर बेमिसाल घोषणाएं, जानिए क्या मिला
.