Rajasthan: आम बजट से राजस्थान को कितना फायदा? टूरिज्म डेवलपमेंट से युवा, महिला, बुजुर्गों के लिए कई ऐलान
Union Budget 2025: देश का बजट आ चुका है, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आयकर दाताओं को बड़ी राहत दी है, (Union Budget 2025) अब नौकरीपेशा लोगों को 12.75 लाख रुपए की आय होने तक टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा बजट में कई ऐसी घोषणाएं की गई हैं, जिनका राजस्थान के लोगों को भी प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष तौर पर लाभ मिलेगा। इनमें देश में 50 पर्यटन स्थल विकसित करने, सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाने जैसी घोषणाएं शामिल हैं।
आम बजट से राजस्थान को कितना लाभ?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। जिसमें आयकरदाताओं को बड़ी छूट देने के साथ निर्मला सीतारमण ने गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, महिला, किसान सभी वर्गों के लिए कुछ ना कुछ घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं से राजस्थान की जनता को भी लाभ मिलेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कौनसी वो घोषणाएं हैं, जिनसे राजस्थान को भी मिलेगा फायदा...जानते हैं
50 पर्यटन स्थलों का होगा विकास
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों की भागीदारी से विकसित करने की घोषणा की। राजस्थान घरेलू और विदेशी दोनों पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है, यहां बड़ी संख्या में ऐतिहासिक, प्राकृतिक और धार्मिक पर्यटन के केंद्र हैं, जिन्हें इस घोषणा से फायदा मिल सकता है। राजस्थान के किसी पर्यटन स्थल को भी इस घोषणा के तहत विकसित किया जा सकता है।
12.75 लाख रुपए तक आय टैक्स फ्री
निर्मला सीतारमण ने बजट में आयकर दाताओं के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। जिसके मुताबिक अब सालाना 12.75 लाख रुपए तक आय पर टैक्स नहीं लगेगा। पिछले 4 साल का IT रिटर्न एक साथ फाइल किया जा सकेगा। सीनियर सिटीजन के लिए भी TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी है। इन घोषणाओं का राजस्थान के आयकर दाताओं को फायदा होगा।
SC-ST महिला उद्यमियों को विशेष लोन
बजट में SC-ST की MSME महिला उद्यमियों के लिए विशेष योजना का भी ऐलान किया गया है, राजस्थान में SC-ST की बड़ी आबादी है, ऐसे में इस योजना का राजस्थान के इस समुदाय की महिलाओं को लाभ मिलेगा। राजस्थान में अभी तक जल जीवन मिशन कछुआ चाल चला, कई गांवों में हर घर नल कनेक्शन नहीं हो पाए, अब बजट में जल जीवन मिश कार्यक्रम 2028 तक बढ़ाने की बात कही गई है, ऐसे में प्रदेश में हर घर नल कार्यक्रम में तेजी आएगी।
इन घोषणाओं से भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष लाभ
आम बजट में मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान हुआ है। इसका फायदा राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों को भी मिलेगा। इसके अलावा युवाओं के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का स्टार्ट अप फंड बनाने की बात कही गई है। जिससे प्रदेश के युवाओं को फायदा होगा। स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़ाकर 30 हजार रुपए की गई है। बजट घोषणाओं से मोबाइल फोन, ई-कार, LED-LCD टीवी सस्ती होंगी।
यह भी पढ़ें: Budget 2025 TAX Slab: मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
यह भी पढ़ें: PM Dhandhanya Krishi Yojna: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, कृषि क्षेत्र पर विशेष जोर
.