• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जोधपुर दौरा, बोले- रक्षाबंधन पर प्रकृति की रक्षा का लें संकल्प

Union Minister Gajendra Shekhawat Jodhpur: जोधपुर। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रक्षाबंधन पर जोधपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने देश-प्रदेश के लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए इस त्योहार का महत्व बताया। वहीं इसके बाद लोगों की समस्याएं...
featured-img

Union Minister Gajendra Shekhawat Jodhpur: जोधपुर। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रक्षाबंधन पर जोधपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने देश-प्रदेश के लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए इस त्योहार का महत्व बताया। वहीं इसके बाद लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करवाया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में बच्ची से दरिंदगी और उदयपुर में तनाव को लेकर भी बयान दिया।

रक्षाबंधन पर लें प्रकृति की रक्षा का संकल्प- शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन प्रकृति की रक्षा की जिम्मेदारी लेने का भी त्योहार है। पहले ऐसा ही होता था। पहले पेड़-गऊ को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प लिया जाता था, तो नदी-पहाड़ों की परिक्रमा की जाती थी। अब यह भाई-बहन तक सीमित हो गया है। आज रक्षाबंधन पर हम सभी को प्रकृति की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।

जनसुनवाई कर समस्या समाधान के दिए निर्देश

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई भी की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने ज्ञापन लेकर आए लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ लोगों की समस्याओं के निराकरण को लेकर निर्देश दिए।(Union Minister Gajendra Shekhawat Jodhpur)

जोधपुर- उदयपुर की घटना पर क्या बोले शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में मासूम बच्ची से दरिंदगी के मामले की निंदा की। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नए कानून से जल्द ही पीड़िता को न्याय और दोषी को सजा मिलेगी। वहीं उदयपुर में चाकूबाजी और तनाव की घटना को भी केंद्रीय मंत्री ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का उल्लास ! जेलों में भी बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधा प्यार

यह भी पढ़ें : उदयपुर में तनाव के बाद सामान्य होने लगे हालात, मार्केट में रही रौनक, नेटबंदी अभी बरकरार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो