• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वंदे भारत एक्सप्रेस का बूंदी में भी होगा ठहराव ! लोगों ने सांसद ओम बिरला का जताया आभार

Vande Bharat Express Bundi: बूंदी। बूंदी के लोगों के लिए अच्छी खबर है, अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बूंदी भी ठहरेगी। लोगों की मांग पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी में इस ट्रेन के ठहराव का वादा किया था,...
featured-img

Vande Bharat Express Bundi: बूंदी। बूंदी के लोगों के लिए अच्छी खबर है, अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बूंदी भी ठहरेगी। लोगों की मांग पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी में इस ट्रेन के ठहराव का वादा किया था, जो अब पूरा हो गया है। जिससे लोगों में खुशी का माहौल है।

वंदे भारत एक्सप्रेस का बूंदी में भी होगा ठहराव

लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला के प्रयासों से अब वंदे भारत एक्सप्रेस का बूंदी में भी ठहराव होगा। अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आगरा से चलकर बयाना, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी से चांदेरिया, मावली, राणा प्रताप नगर होती हुई उदयपुर पहुंचेगी।(Vande Bharat Express Bundi)

लोगों ने सांसद ओम बिरला का जताया आभार

पहले वंदे भारत एक्सप्रेस का बूंदी में ठहराव नहीं था। जिसके चलते स्थानीय लोगों और होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन देकर वंदे भारत एक्सप्रेस का बूंदी में ठहराव कराने की मांग की थी। अब इस ट्रेन का बूंदी में ठहराव सुनिश्चित हुआ है। जिसके बाद माहेश्वरी सहित लोगों ने सांसद बिरला का आभार जताया है।(Vande Bharat Express Bundi)

लोग बोले- बूंदी के पर्यटन विकास को मिलेगी रफ्तार

लोगों का कहना है कि बूंदी में कई ऐतिहासिक- प्राकृतिक स्थल हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बूंदी में ठहराव होने से पर्यटक आएंगे। इससे बूंदी के पर्यटन विकास को गति मिलेगी। युवा कांग्रेस पूर्व महासचिव जितेंद्र शर्मा, डॉ. जुनेद अख्तर, पूर्व सभापति डॉ. हिना अगवान, जाबिर पठान, आनन्द सनाढ्य, महेश दाधीच, दानिश और तनवीर के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बूंदी में ठहराव के लिए कलेक्टर अक्षय गोदारा को भी रेल मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया था। अब ट्रेन के बूंदी में ठहराव से लोगों में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें : Ranthambore Tiger Attack: सवाई माधोपुर के रणथंबोर नेशनल पार्क से सटे गांव में पहुंचा बाघ, दो भाइयों को किया भाई गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें : Bharatpur News: लापरवाही की पराकाष्ठा! अपनी मौत का प्रमाण पत्र लेकर नगर निगम पहुंची महिला, जानें क्या है पूरा मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो