• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

उदयपुर चाकूबाजी कांड 'नाबालिग जेहाद' तो नहीं ? इसकी व्यापक जांच हो- आलोक कुमार

VHP President Alok Kumar Udaipur:उदयपुर। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने उदयपुर चाकूबाजी कांड को लेकर कई सवाल उठाए हैं। आलोक कुमार का कहना है कि जिसने चाकू से हमला किया। वह पूरी तरह प्रशिक्षित था। ऐसे...
featured-img

VHP President Alok Kumar Udaipur:उदयपुर। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने उदयपुर चाकूबाजी कांड को लेकर कई सवाल उठाए हैं। आलोक कुमार का कहना है कि जिसने चाकू से हमला किया। वह पूरी तरह प्रशिक्षित था। ऐसे में जिसने बच्चे को प्रशिक्षण दिया, उसे भी सजा मिले। इसके साथ ही आलोक कुमार ने अपराध के नए ट्रेंड के बारे में बताते हुए नाबालिग जेहाद को लेकर भी आशंका व्यक्त की।

आलोक कुमार ने देवराज को अर्पित की पुष्पांजलि

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार रविवार सुबह उदयपुर आए। वे खेरादिवाड़ा में स्कूल में चाकूबाजी का शिकार हुए छात्र देवराज के घर पहुंचे। यहां उन्होंने देवराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं घटना की व्यापक जांच की मांग की।

हमलावर को चाकूबाजी का प्रशिक्षण देने वाले को भी मिले सजा

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि देवराज एक होनहार बालक था। रोज शिव को जल चढ़ाकर भोजन करता था। स्कूल का मंदिर मेंटेन करता था, वहां प्रेयर कराता था। उस बालक की हत्या हुई।(VHP President Alok Kumar Udaipur)

उसे पता था चाकू कहां मारना- कैसे घुमाना है- आलोक

आलोक कुमार ने कहा- हत्या करने वाले के पास चाकू था। चाकू चलाना आता था। कहां मारना है, मारकर कैसे घुमाना है, यह प्रशिक्षित था। जिसने उसे चाकू दिया, जिसने प्रशिक्षण दिया और जिस विचारधारा ने उसके मन में जहर घोला। उन सबको इस अपराध का सहयोगी माना जाना चाहिए। व्यापक जांच होनी चाहिए।

क्या यह नाबालिग जेहाद का चरण है?- आलोक कुमार

आलोक कुमार ने कहा कि पिछले दिनों में ऐसी चार से ज्यादा घटनाएं इस क्षेत्र में हुई हैं। जिसमें अपराध करने वाले की आयु नाबालिग बताई गई है। क्या इसके पीछे कोई सोच है? क्या योजना है? क्या यह नाबालिग जेहाद का एक चरण है? इस पर भी विचार किया जाए और जांच हो।

यह भी पढ़ें : Gold in Rajasthan: राजस्थान की धरती उगलेगी सोना, चार जगह मिले सोने के भंडार

यह भी पढ़ें : CM Bhajan Lal at Jodhpur: जोधपुर दौरे पर सीएम भजनलाल शर्मा, शाम तक पीएम मोदी भी पहुंचेंगे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो