बाघ के हमले में घायल ग्रामीणों को कब मिलेगा मुआवजा ? नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उठाए सवाल
Tikaram Julie On BJP: अलवर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अलवर जिले में बाघ के हमले में घायल ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में अलवर के मंत्री हैं। फिर भी सात दिन बाद तक घायल ग्रामीणों को मुआवजे का इंतजार क्यों करना पड़ रहा है?
'बाघ के हमले में घायल ग्रामीणों को कब देंगे मुआवजा?'
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरिस्का से बाघ बाहर कैसे निकला? बाघ यहां से निकलकर तिजारा, मुंडावर और हरियाणा के जंगलों तक पहुंच गया। बाघ ने अलवर के ग्रामीण क्षेत्र में 4 लोगों को घायल कर दिया। यह गंभीर मामला है।
टीकाराम जूली ने कहा कि अलवर के सांसद और विधायक केंद्र और राज्य में मंत्री हैं। अलवर से संजय शर्मा वन मंत्री है, इसके बावजूद घायल ग्रामीणों को 7 दिन बाद भी मुआवजा क्यों नहीं मिला?(Tikaram Julie On BJP)
घायल ग्रामीणों को 7 दिन से करा रहे इंतजार?
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि वन मंत्री संजय शर्मा ने कुछ दिनों पहले घायल ग्रामीणों से मुलाकात की थी। तब उन्होंने नियम अनुसार घायल ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया था। मगर 7 दिन बाद भी घायल ग्रामीण मुआवजे का इंतजार ही कर रहे हैं। इससे पहले टीकाराम जूली अस्पताल पहुंचे और बाघ के हमले में घायल ग्रामीणों का हाल जाना।
वनकर्मी खुद लेते हैं ग्रामीणों की मदद- नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कई बार वन्यजीव को पकड़ने के दौरान वनकर्मी ही ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाते हैं। मगर अब जब बाघ ने चार लोगों को घायल कर दिया, तो उन्हें मुआवजे के लिए इंतजार करवाया जा रहा है। सरकार घायल ग्रामीणों की सुध नहीं ले रही है। यह गलत बात है, नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले में वन मंत्री से बात करने की बात भी कही।
यह भी पढ़ें : भाई को राखी बांधने पति के साथ बाइक पर जा रही थी महिला, ट्रक की टक्कर से दोनों की मौत
यह भी पढ़ें : कोटा में कोचिंग स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, हॉस्टल के बाथरुम में बेहोश मिला था UP का कुशाग्र
.