2024 T20 Word Cup: इस बार टी20 वर्ल्ड कप में पिछली बार से कितनी बदली भारत की टीम...
2024 T20 Word Cup: 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का गठन हो गया है। इस टीम के साथ वर्ल्ड कप के समय मैदान में दिखने वाले खिलाड़ियों में कई नामों को तो दोहराया गया है परंतु कुछ नए नाम भी शामिल किए गए हैं। पिछले वर्ल्ड कप और इस बार के वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव 1 या 2 खिलाड़ियों के लिए नहीं है बल्कि ये बदलाव 7 खिलाड़ियों को लेकर किया गया है।
2022 वर्ल्ड कप टीम और 2024 की टीम
बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप जो 2024 में ही होना है उसमें भारतीय टीम गठन गठन कर नामों की घोषणा कर दी है। जिसमें कप्तानी फिर से रोहित शर्मा के ही हिस्से आई है जबकि इस बार उप कप्तान हार्दिक पाण्ड्या को बनाया गया है परंतु उप कप्तान 2022 में हार्दिक पाण्ड्या नहीं थे। 2022 की टी20 वर्ल्ड कप में के एल राहुल उप कप्तान की भूमिका में थे।
2022 की T20 World Cup टीम 2024 की T20 Word Cup टीम
कप्तान - रोहित शर्मा कप्तान - रोहित शर्मा
उपकप्तान - केएल राहुल उप कप्तान – हार्दिक पाण्ड्या
दिनेश कार्तिक विकेट कीपर – संजु सैमसन और ऋषभ पंत
विराट कोहली विराट कोहली
ऋषभ पंत ऋषभ पंत
सूर्यकुमार यादव सूर्य कुमार यादव
रविचंद्रन अश्विन रवीन्द्र जडेजा
दीपक हुड्डा यशस्वी जाइसवाल
हार्दिक पांड्या कुलदीप यादव
अक्षर पटेल अक्षर पटेल
अर्शदीप सिंह अर्शदीप सिंह
युजवेंद्र चहल यजुवेंद्र चहल
भुवनेश्वर कुमार जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद शमी मोहम्म्द सिराज
हर्षल पटेल शिवम दुबे
कौनसे खिलाड़ी हुए इस बार वर्ल्ड कप से बाहर
2022 T20 वर्ल्ड कप टीम का अगर इस बार यानि 2024 की वर्ल्ड कप टीम से मिलन किया जाए तो कुल 7 खिलाड़ी इस बार बदलाव का शिकार हुए हैं जिसमें 2022 टीम के उप कप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और हर्षल पटेल को टीम से बाहर रखा गया है। इन 7 खिलाड़ियों की खराब फॉर्म को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है जबकि मोहम्मद शमी अभी अपनी चोट से पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं।
.