राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

AFG vs SA 3rd ODI: द.अफ्रीका की दमदार वापसी, तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया

AFG vs SA 3rd ODI: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया। पहले दो वनडे में मिली हार के बाद अफ़्रीकी टीम ने दमदार वापसी करते हुए तीसरे वनडे अपने नाम किया।...
10:01 AM Sep 23, 2024 IST | Surya Soni

AFG vs SA 3rd ODI: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया। पहले दो वनडे में मिली हार के बाद अफ़्रीकी टीम ने दमदार वापसी करते हुए तीसरे वनडे अपने नाम किया। अफगानिस्तान को तीसरे वनडे में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट के इतिहास में अफगानिस्तान की टीम ने द.अफ्रीका के सामने पहली बार सीरीज पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही अफगानिस्तान टीम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है।

गुरबाज की फिर शानदार पारी:

इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों ने फैंस को निराश किया। लेकिन एक बल्लेबाज़ जिसने एक बार फिर अफ्रीका के गेंदबाज़ों की धुनाई की वो रहमानुल्लाह गुरबाज रहे। पिछले मैच के शतकवीर गुरबाज ने इस मैच में भी सर्वाधिक 89 रनों की पारी खेली। लेकिन एक छोर से अफगानिस्तान की टीम लगातार विकेट गंवाती गई। इस मैच में अफगानिस्तान की पूरी टीम केवल 169 रनों पर सिमट गई। अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगीडी और फुलेनकायो ने 2-2 विकेट चटकाए।

मारक्रम ने अर्धशतकीय पारी खेली:

इस मैच में अफ्रीका के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था। लेकिन इससे पहले दोनों वनडे में अफ्रीका की टीम अपने स्कोर को 150 तक भी नहीं पहुंचा पाई थी। ऐसे में यह स्कोर अफ्रीका के लिए मुश्किल लग रहा था। लेकिन इस मैच में अफ़ग़ान टीम को राशिद खान की कमी खूब खली। जिसके चलते अफ्रीका ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने मारक्रम ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस मैच में अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज़ मारक्रम ने अर्धशतककीय पारी खेली।

ये भी पढ़े: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे में हरा पहली बार वनडे सीरीज पर किया कब्जा

 

Tags :
AFG vs SAAFG vs SA 3rd ODIAfghanistan Cricket TeamAfghanistan vs South Africasouth Africa cricket team
Next Article