AUS vs PAK 3rd T20: पाकिस्तान की टीम सीरीज में लाज बचाने उतरेगी, क्लीन स्वीप रहेगी कंगारू टीम की नज़र
AUS vs PAK 3rd T20: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK 3rd T20) ने इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। तीसरे और आखिरी टी-20 में कंगारू टीम की नज़र क्लीन स्वीप रहेगी। जबकि पाकिस्तान की टीम इस मैच में जीत के साथ अपनी लाज बचाने के लिए उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होबार्ट के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
सीरीज में लाज बचाने उतरेगी पाकिस्तान की टीम:
इस मैच में पाकिस्तान के लिए जीत काफी जरुरी है। पहले दो मैचों में हार से पाकिस्तान ने सीरीज तो गंवा दी। लेकिन क्लीन स्वीप से बचने के लिए पाकिस्तान की टीम को तीसरे आखिरी मैच में हर हाल में जीत जरुरी है। पाकिस्तान के नए कप्तान मोहम्मद रिज़वान पर भी सवाल उठने लग जाएंगे। ऐसे में होबार्ट में पाकिस्तान की टीम जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देगी।
कहां देखें लाइव मैच..?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच सोमवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाना है। भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। इस मैच का भारत में इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। जबकि इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
ऑस्ट्रेलिया: जैक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जंपा, स्पेंसर जॉनसन।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान ( कप्तान), बाबर आजम, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, आगा सलमान, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, सुफियान मुकीम।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम