Aus vs Sco 1st T20: स्कॉटलैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड और मार्श ने लगा दिया रिकॉर्ड्स का अंबार
Aus vs Sco 1st T20: ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच बुधवार को पहला टी-20 मुकाबला खेला गया। इस मैच में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने करिश्माई बल्लेबाज़ी करते हुए रिकॉर्ड्स (Aus vs Sco 1st T20) का अंबार लगा दिया। दोनों ने मिलकर तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 9.4 ओवर में 156 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस पारी में ट्रेविस हेड तो मानों ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आए थे। आते ही उन्होंने चौके-छक्के जड़ने शुरू कर दिए। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने, चलिए उन पर डालते हैं एक नज़र...
पावरप्ले में सर्वाधिक स्कोर:
इस मैच में ट्रेविस हेड ने टी-20 की रिकॉर्ड बुक को पूरी तरह ही बदल डाला। हम एक-एक करके आपको बताएंगे कैसे हेड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बल्ले से कोहराम मचाया। ट्रेविस ने इस मैच में पावरप्ले यानी पहले छह ओवर में नाबाद 73 रन ठोक डाले। यह टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर हो गया।
पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर:
ऑस्ट्रेलिया ने पहले विकेट को जल्दी गंवाने के बाद भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी पर ब्रेक नहीं लगाया। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने जो किया हुआ वो इतिहास बन गया। दोनों ही बल्लेबाजों ने 6 ओवर में 113 रन जोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। यह पहले पावरप्ले में बनाया गया किसी भी टीम का दूसरा सर्वाधिक स्कोर रहा।
पावरप्ले में सबसे ज्यादा बॉउंड्री:
ट्रेविस हेड ने पॉवरप्ले में जो ग़दर मचाया वो सालों तक याद रखा जाएगा। पावरप्ले में सबसे ज्यादा बॉउंड्री का रिकॉर्ड भी अब हेड ने नाम हो गया। हेड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ इस मैच में पावरप्ले में 16 बाउंड्री लगाईं। यह टी-20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाई गईं सर्वाधिक बाउंड्री हो गई हैं। इससे पहले कॉलिन मुनरो ने पावरप्ले में 14 बाउंड्री लगाई थीं।
ये भी पढ़े: Paris Paralympics 2024: भारत को मिला 8वां मेडल, डिस्कस थ्रो में योगेश कथुनिया ने जीता सिल्वर मेडल
.