• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

फोएबे लिचफील्ड की तूफानी बल्लेबाज़ी जीती ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड पांच विकेट से हराया

AUS W vs NZ W 1st T20: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में रोमांचक जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच गुरुवार यानी आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज (AUS W vs NZ W...
featured-img

AUS W vs NZ W 1st T20: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में रोमांचक जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच गुरुवार यानी आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज (AUS W vs NZ W 1st T20) का पहला मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना के स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 144 रनों का लक्ष्य:

इस मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की। न्यूजीलैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। कीवी टीम के ने लिए इस मैच में मेडी ग्रीन ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कप्तान सूजी बेट्स ने 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन दोनों के अलावा दूसरी कोई बल्लेबाज़ कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने 144 रनों का लक्ष्य जीत के लिए रखा।

फोएबे लिचफील्ड की तूफानी बल्लेबाज़ी:

कीवी टीम के 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत ख़राब रही। पहले छह ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रमुख बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गई। लेकिन इसके बाद फोएबे लिचफील्ड की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रनों की तूफानी पारी खेली। लिचफील्ड ने अपनी इस पारी में 11 चौके जड़े। लिचफील्ड के साथ जॉर्जिया वेयरहैम ने 26 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिला दी।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 1-0 की बढ़त:

बता दें पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कीवी टीम को 5 विकेट से हरा दिया हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 सितंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो