राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

यशस्वी जायसवाल को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने कहीं ये बात, टीम इंडिया को दी चेतावनी

BGT 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (BGT 2024) का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से शुरू...
11:17 AM Nov 13, 2024 IST | Surya Soni

BGT 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (BGT 2024) का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हेडिन ने टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को चेतावनी देते हुए यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

यशस्वी जायसवाल के लिए ओपनिंग करना होगा कठिन: ब्रैड हेडिन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हेडिन ने पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों चेताया है। उन्होंने कहा कि ''भारत के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल एक अच्छे खिलाड़ी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में हमारे तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाएंगे। यहां कि उछाल भरी पिच पर बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल होगा। बता दें यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

टीम इंडिया को दी चेतावनी:

ब्रैड हेडिन ने टीम इंडिया को इस सीरीज के लिए चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ''फिलहाल भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों की फॉर्म चल रही है उसको देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत काफी मुश्किल रहेगी। मुझे नहीं लगता कि भारतीय बल्लेबाज हमारे तेज गेंदबाजों का सामना कर पाएंगे।'' बता दें भारत ने पिछले दो बार से इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा रखा है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी. वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, मुनाफ पटेल को बनाया बॉलिंग कोच...

Tags :
AUS vs INDaustralia cricket teamAustralia vs IndiaBGT 2024BGT 2024 HINDI NEWSBGT 2024 NEWSborder-gavaskar trophyIND vs AUSIndia Cricket Teamindia vs australiaYashasvi Jaiswal
Next Article