चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ा बवाल, इस टूर्नामेंट से हट सकता है पाकिस्तान
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट को एक बड़ा झटका लग सकता है। इससे पीसीबी में खलबली मची हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब बड़ा कदम उठाने जा रहा है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से अपना नाम वापस ले सकता है। फिलहाल आईसीसी अगले कुछ दिनों में इस टूर्नामेंट पर कोई बड़ा फैसला लेने जा रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ा बवाल:
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, तब से इसको लेकर बवाल मचा हुआ है। क्रिकेट की कई टीमें पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों के चलते जाने से कतराती है। हालांकि भारत ने तो पहले ही दिन से पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। आईसीसी ने अब पीसीबी को बीसीसीआई के इस फैसले के बारे में मेल पर सूचना भी दे दी है। हाइब्रिड मॉडल में इस ट्रॉफी का आयोजन करवाने पर भी विचार जारी है।
इस टूर्नामेंट से हट सकता है पाकिस्तान:
इसके साथ आईसीसी इस टूर्नामेंट को किसी दूसरे देश में करवाने पर भी विचार कर रही है। अब इस बात की भनक जब पीसीबी को लगी तो उसने आईसीसी को इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने की चेतावनी भी दे दी है। बता दें पिछले साल एशिया कप के दौरान एक हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था। तब भारत के मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे, जबकि अन्य मैच पाकिस्तान में खेले गए थे।
हाइब्रिड मॉडल में होगा आयोजन:
बता दें अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में हाइब्रिड मॉडल लागू करती है तो भारत के मैच एक बार फिर श्रीलंका और यूएई में करवाने का फैसला किया जा सकता है। और अगर भारत फाइनल में पहुंचती है तो इसका फाइनल मुकाबला भी पाकिस्तान से छिना जा सकता है।
ये भी पढ़ें: SL vs NZ: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को पांच रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी
.