• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

लियाम लिविंगस्टोन ने मिचेल स्टार्क को इतना धोया कि इतिहास के पन्नों छप गया उनका नाम

ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 186 रनों के बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही इंग्लैंड (ENG...
featured-img

ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 186 रनों के बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही इंग्लैंड (ENG vs AUS) की टीम सीरीज में 2-2 की बराबरी पर पहुंच गई। इस मैच में इंग्लैंड के लिए कप्तान हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन तूफानी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया था। जबकि ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 126 रनों पर सिमट गई।

मिचेल स्टार्क की हुई जमकर धुनाई:

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क की जमकर धुनाई हुई। अपनी गेंदों से बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले स्टार्क को इंग्लैंड लियाम लिविंगस्टोन ने सबक सिखाया। इंग्लैंड की पारी का अंतिम ओवर जो स्टार्क को फेंक रहे थे। उसमें लियाम लिविंगस्टोन चार छक्के और एक चौका जड़कर 28 रन बटोरे। उन्होंने इस ओवर की पहली ही गेंद से स्टार्क पर हमला बोलना शुरू कर दिया था। स्टार्क के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज़ ने वनडे में इस तरह की बल्लेबाज़ी पहली बार की।

इस तरह रहा स्ट्राक का ओवर:

पहली गेंद - छक्का
दूसरी गेंद - डॉट
तीसरी गेंद - छक्का
चौथी गेंद - छक्का
पांचवीं गेंद - छक्का
छठी गेंद - चौका

लॉर्ड्स में सबसे तेज अर्धशतक:

लियाम लिविंगस्टोन ने पिछले मैच में भी जबरदस्त बल्लेबाज़ी की थी। इस मैच में भी उनका बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने अपनी फिफ्टी केवल 25 गेंदों पर पूरी की। यह लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा लगाया गया सबसे तेज़ अर्धशतक हो गया। इस मैच में लिविंगस्टोन 62 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम की जीत में उनकी पारी का अहम योगदान रहा।

ये भी पढ़ें: कानपुर में होगा भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच से जुड़ी जानकारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो