राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

ENG VS AUS: इंग्लैंड ने चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया, सीरीज में की 2-2 से बराबरी

ENG VS AUS: पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच जीतकर बड़ा धमाका किया था। लेकिन पिछले दो मैच से ऑस्ट्रेलिया टीम की हालत ख़राब नज़र आ रही है। इंग्लैंड (ENG VS AUS) की टीम ने...
08:47 AM Sep 28, 2024 IST | Surya Soni

ENG VS AUS: पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच जीतकर बड़ा धमाका किया था। लेकिन पिछले दो मैच से ऑस्ट्रेलिया टीम की हालत ख़राब नज़र आ रही है। इंग्लैंड (ENG VS AUS) की टीम ने दमदार वापसी करते हुए सीरीज में लगातार दो मैच जीतकर बराबरी कर ली। अब वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा। बता दें चौथे वनडे में इंग्लैंड की टीम ने 186 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की।

लिविंगस्टन, ब्रूक की धमाकेदार बल्लेबाज़ी:

इस मैच में बारिश के चलते 11-11 ओवर का खेल दोनों पारियों में कम हुआ। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने निर्धारित 39 ओवर में 312 रन ठोक दिए। इस मैच में एक बार फिर कप्तान हैरी ब्रूक की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। ब्रूक ने 58 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 87 रन बनाए। ब्रूक के आलावा इस मैच में लिविंगस्टन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। लिविंगस्टन ने सिर्फ 27 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्कों की सहायता से नाबाद 62 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचाया।

126 रनों पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम:

इंग्लैंड के 313 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भी शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए हेड और मार्श की जोड़ी ने 9 ओवर में 68 रन बना दिए थे। लेकिन उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। एक के बाद एक विकेट गिरते चले जाने से ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 126 रनों पर ढेर हो गई। बता दें इंग्लैंड के लिए इस मैच तेज़ गेंदबाज़ मैथ्यू पोट्स ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 186 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

सीरीज में की 2-2 से बराबरी:

लॉर्ड्स में जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में बराबरी कर ली। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 186 रनों के बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-2 की बराबरी पर पहुंच गई। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: लियाम लिविंगस्टोन ने मिचेल स्टार्क को इतना धोया कि इतिहास के पन्नों छप गया उनका नाम

Tags :
ENG vs AUSeng vs aus match reportHarry BrookLiam LivingstoneMatthew Potts bowling
Next Article