ENG vs SL 1st Test: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का एलान, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से जुड़ी ये खास जानकारी...
ENG vs SL 1st Test: इंग्लैंड की टीम को 21 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच ओल्ड ट्रेफर्ड क्रिकेट ग्राउंड मैनचेस्टर खेल (ENG vs SL 1st Test) मैदान पर खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम ने हाल ही में वनडे सीरीज में भारत को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। अब उनका अगला लक्ष्य इंग्लैंड को उसी के घर में हारने का रहेगा। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। चलिए जानते हैं इंग्लैंड की टीम से जुड़ी ये ख़ास जानकारी....
ओली पोप होंगे सीरीज में कप्तान:
श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप होंगे। जबकि उप कप्तानी का जिम्मा हैरी ब्रुक को सौंपा गया है। बता दें इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स चोट के कारण इस टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में इंग्लैंड के ओली पोप को ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। जबकि एकमात्र स्पिनर के रूप में इंग्लैंड टीम ने शोएब बशीर शामिल किया है।
इंग्लैंड की टीम चोट से परेशान:
श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान नज़र आ रही है। पहले टेस्ट के कप्तान बेन स्टोक्स चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए। जबकि उसके बाद ओपनर जैक क्राउली भी इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो गए। जैक क्राउली की जगह टीम में डैन लॉरेंस को जगह मिली है। जबकि स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स को शामिल किया गया है।
श्रीलंका बनमा इंग्लैंड सीरीज का पूरा कार्यक्रम:
पहला टेस्ट - 21 अगस्त
दूसरा टेस्ट - 29 अगस्त
तीसरा टेस्ट - 6 सितंबर
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-
डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक (उप-कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड, शोएब बशीर।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...
.