• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ENG W vs SA W: महिला विश्वकप में इंग्‍लैंड की लगातार दूसरी जीत, अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

ENG W vs SA W: महिला टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सोमवार को शारजाह के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड (ENG W vs SA W) ने साउथ अफ्रीका की टीम को सात...
featured-img

ENG W vs SA W: महिला टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सोमवार को शारजाह के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड (ENG W vs SA W) ने साउथ अफ्रीका की टीम को सात विकेट से मात दी। इसके साथ ही इंग्लैंड की यह लगातार दूसरी जीत हो गई। इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रन से हराया था। वहीं अफ्रीका को पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट से मिली जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा।

अफ्रीका को 7 विकेट से हराया:

इस मैच में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ अफ्रीका की तरफ से कप्‍तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली। इसके अलावा अलावा मैरिज़ेन कप्प ने 26 रन और एनेके बॉश ने 18 रन का योगदान दिया। वहीं इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने 2 विकेट अपने नाम किए।

साइवर-ब्रंट की तूफानी पारी:

इंग्लैंड की बल्लेबाज़ों शानदार परफॉर्मेंस करते हुए यह मैच सात विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में अफ्रीका ने इंग्लैंड को जीत के लिए 125 रनों का टारगेट दिया। इस मैच में इंग्लैंड के लिए डेनिएल व्याट और साइवर-ब्रंट की तूफानी पारी देखने को मिली। नेट साइवर-ब्रंट 36 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहीं। जबकि डेनिएल व्याट ने 43 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

ख़राब फील्डिंग से हारी अफ्रीका:

इस मैच में अफ्रीका की टीम को ख़राब फील्डिंग के कारण मैच में हार का सामना करना पड़ा। ऐलिस कैप्सी का तीसरी गेंद पर शून्य के स्कोर पर एनेके बॉश आसान कैच छोड़ दिया। इसके अलावा भी दो-तीन मौके मिले जिस वक्त अफ्रीका को विकेट लेने का चांस मिला, लेकिन वो इसको सफलता में तब्दील नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली को पछाड़ हासिल की ये उपलब्धि

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो