• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पूर्व क्रिकेटर नयन मोंगिया ने उठाया टीम इंडिया के चयन पर सवाल, कहा- खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए

Nayan Mongia Interview: बांसवाड़ा (मृदुल पुरोहित)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर नयन मोंगिया ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया से लगातार हार कर टेस्ट वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने का प्रमुख कारण बल्लेबाजों का विफल रहना है।...
featured-img

Nayan Mongia Interview: बांसवाड़ा (मृदुल पुरोहित)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर नयन मोंगिया ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया से लगातार हार कर टेस्ट वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने का प्रमुख कारण बल्लेबाजों का विफल रहना है। हार के लिए बल्लेबाज दोषी हैं। वहीं महत्वपूर्ण सीरीज में टीम का चयन और संतुलन भी सही नहीं था, जिसके बारे में टीम प्रबंधन, चयनकर्ताओं और बीसीसीआई को विचार करना चाहिए। मोंगिया ने यह बात बांसवाड़ा की एक दिवसीय यात्रा के दौरान राजस्थान फर्स्ट से बातचीत में कही। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 के लिए अलग-अलग टीम बनाने को भी समय की आवश्यकता बताया। मोंगिया से बातचीत के प्रमुख अंश।

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज नहीं जीत पाई; इसके क्या कारण रहे ?

बल्लेबाजों को दोष देना होगा। स्कोर बोर्ड पर बल्लेबाजों ने रन नहीं रखे। यदि स्कोर बोर्ड पर रन होते तो हमने देखा कि पहले टेस्ट मैच में भारत जीता। न्यूजीलैंड से हारने के बाद पहला मैच ऑस्ट्रेलिया आकर जीता और उसके बाद लगातार तीन मैच में हार हुई। ऑस्ट्रेलिया की तारीफ करनी पड़ेगी, वहीं कहीं न कहीं हमारी कमी भी रही। सीनियर खिलाड़ी नहीं चले। टीम कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल उठे। जो 11 खिलाड़ियों का चयन किया, वह सही नहीं था। हर मैच में स्पिनर बदले गए। कहीं न कहीं चूक हुई हैं, जिससे भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

टेस्ट सीरीज में विफल रहे खिलाड़ियों के लिए क्या कहना चाहेंगे ?

यह सालों साल की चर्चा है। शुरू से बीसीसीआई ने यह रखा है कि यदि आप टेस्ट मैच नहीं खेलते, घरेलू टीम खेलती है तो खिलाड़ी को उससे खेलना चाहिए। यदि फॉर्म अच्छी है तो खेलना चाहिए। कुछ समय के आराम के बाद घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। किसी भी खिलाड़ी फॉर्म वापस लाना है तो रन बनाने होगे। विकेट पर टिकना होगा। प्रदर्शन सुधारना होगा। इसके लिए सीख लेनी होगी, यह किसी से कहना जरूरी नहीं है। सभी को मालूम है कि घरेलू क्रिकेट कितना महत्वपूर्ण है।

टीम इंडिया के भावी विकेटकीपर के रूप में किसे देखते हैं ?

अभी ऋषभ पंत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे मैच विनर खिलाड़ी हैं। धु्रव जुरेल को मौका मिला है और अच्छा प्रदर्षन किया है। बाकी घरेलू क्रिकेट हो रहा है। उसमें कीपर अच्छा करेंगे, ऐसी उम्मीद है। संजू सैमसन बेहतर खिलाड़ी है। दक्षिण अफ्रीका में टी-20 में दो शतक लगाना आसान बात नहीं है। आशा करता हूं कि वे अपनी फॉर्म जारी रखेंगे और देश के लिए सेवाएं देंगे।

आदिवासी बालिका सुशीला मीणा के बारे में क्या कहना चाहेंगे ?

सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी ने उसे प्रमोट किया है। उसका एक्शन देखा है। नेचरल और क्लीन एक्शन है। अच्छा जम्प है। जो आदिवासी लोग होते हैं, उनमें अच्छा करने की नैसर्गिक भूख होती है। ऐसे खिलाड़ी बहुत कम निकलते हैं। यदि मिल जाते हैं तो उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए। इसके लिए जिला और राज्य क्रिकेट संघ को आगे आना चाहिए।

यह भी पढ़ें: नागौर में किसानों पर लाठीचार्ज, बेनीवाल बोले- अफसरों ने एक करोड़ में विरोध हटाने का ठेका लिया

यह भी पढ़ें:  गहलोत-वसुंधरा के बाद... भजनलाल की गाड़ी में उधार का तेल, 37 हजार करोड़ के ब्याज का बोझ

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो