राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, ये खतरनाक गेंदबाज़ हुआ टीम से बाहर

Gerald Coetzee Injury: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में मेजबान अफ्रीका ने 233 रनों से जीत दर्ज की थी। अब सीरीज का...
09:01 PM Dec 01, 2024 IST | Surya Soni

Gerald Coetzee Injury: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में मेजबान अफ्रीका ने 233 रनों से जीत दर्ज की थी। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच से पहले अफ्रीका की टीम के लिए बुरी खबर है। उनके स्टार तेज़ गेंदबाज़ गेराल्ड कोएट्जी चोट के कारण टीम से बाहर (Gerald Coetzee Injury) हो गए हैं। वो अब श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

ग्रोइन इंजरी के चलते हुए बाहर:

बता दें गेराल्ड कोएट्जी पिछले काफी समय से अफ्रीका के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ बने हुए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान गेराल्ड कोएट्जी को ग्रोइन इंजरी की समस्या हुई थी। अब उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स से चोट की पुष्टि हुई है। श्रीलंका के खिलाफ चौथी पारी में उनको गेंदबाज़ी में समस्या हुई थी, उसके बाद उनका स्कैन करवाया गया तो चोट लगने की पुष्टि हुई है।

4-5 हफ्ते रहेंगे क्रिकेट से दूर:

बता दें उनकी रिपोर्ट के आधार पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसकी जानकारी दी। उनको गंभीर ग्रोइन इंजरी के चलते क्रिकेट से 4-5 हफ्ते के लिए दूर होना पड़ेगा। इस दौरान वो श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से दूर रहेंगे। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ क्वेना मफाका को जोड़ा गया है।

साउथ अफ्रीका ने जीता पहला टेस्ट:

श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। डरबन में खेले गए इस मैच में अफ्रीका ने श्रीलंका को जीत के लिए 516 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 282 रन ही बना सकी और इस मैच में 233 रनों से पराजय का सामना किया।

ये भी पढ़ें: NZ vs ENG: जो रूट ने रचा टेस्ट में इतिहास, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ की ये उपलब्धि हासिल

Tags :
Gerald Coetzeegroin injuryKwena MaphakaPakistan tourSA vs SLSouth Africa Cricketsouth africa vs sri LankaSri Lanka Test
Next Article