ICC Chairman Election: ये चार 4 भारतीय रह चुके हैं आईसीसी अध्यक्ष, अब जय शाह संभालेंगे ये जिम्मेदारी!
ICC Chairman Election: आईसीसी अध्यक्ष से लेकर जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। आईसीसी के वर्तमान चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है। अब नए चेयरमैन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। भारत के जय शाह का नाम इस रेस में सबसे आगे हैं। आईसीसी अध्यक्ष को लेकर नामांकन (ICC Chairman Election) का आखिरी दिन 27 अगस्त हैं। इसका मतलब अगले कुछ दिनों में इसको लेकर स्थिति साफ़ हो जाएगी। अगर जय शाह को यह जिम्मेदारी मिलती हैं तो ऐसा हुआ तो वो इतिहास रच देंगे।
4 भारतीय रह चुके हैं आईसीसी अध्यक्ष:
आईसीसी में भारत का हमेशा से ही दबदबा रहा है। कई भारतीय पहले इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं। आईसीसी में जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन. श्रीनिवासन और शशांक मनोहर इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं। अब कई सालों के बाद भारत के पास एक बार फिर आईसीसी में नेतृत्व करने का मौका रहेगा। जय शाह अभी सिर्फ 35 साल की उम्र के हैं, अगर वो आईसीसी के चेयरमैन चुने जाते हैं तो सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन जाएंगे।
जगमोहन डालमिया बने 1997 में आईसीसी चेयरमैन:
बता दें पिछले 25 साल से ज्यादा वक्त से भारत ने आईसीसी में अपनी खास पकड़ बना रखी हैं। सबसे पहले 1997 में जगमोहन डालमिया आईसीसी चेयरमैन बने। उनके बाद शरद पवार (2010 से 2012 तक), एन श्रीनिवासन (2014 से 2015 तक) और शशांक मनोहर (2015 से लेकर 2020) अध्यक्ष बने थे। अब सूची में जय शाह का नाम भी शामिल हो सकता हैं। अगर ऐसा होता है तो वो सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन जाएंगे।
अब जय शाह संभालेंगे ये जिम्मेदारी!
भारतीय क्रिकेट में जय शाह प्रमुख भूमिका में नज़र आ रहे हैं। जय शाह साल 2019 में BCCI के सचिव बने हैं। अगले साल यानी 2025 में वो अपना छह साल का कार्यकाल पूरा कर लेंगे। इसके अलावा जय शाह एसीसी के अध्यक्ष के रूप में भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या वो आईसीसी के चेयरमैन बन पाते हैं या नहीं..?
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...
.